एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ स्किल ओरिएंटेशन सत्र ‘‘आईबीएम स्किलबिल्ड‘‘ का आयोजन

  • एमिटी यूनिवर्सिटी और आरईएसीएचए फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया

  • पंजीकरण के बाद पोर्टल पर उपलब्ध हजारों ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे छात्र

  • अपनी आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम तक कहीं से भी पहुंच सकते हैं छात्र

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस द्वारा आज अपने छात्रों के लिए आरईएसीएचए फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से एक स्किल ओरिएंटेशन सत्र ‘‘आईबीएम स्किलबिल्ड‘‘ के आयोजन में लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र का आयोजन डॉ. अनिल कुमार डिप्टी प्रो वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर और आरईएसीएचए फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया।

सत्र के दौरान विद्यार्थियों को स्किलबिल्ड पोर्टल पर उपलब्ध हजारों निशुल्क कोर्स, प्रशिक्षण व सेवाओं के बारे में बताया गया कि किस तरह विद्यार्थी अपनी रुचि व सुविधा के अनुसार स्किलबिल्ड पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स का लाभ उठा सकते हैं।

वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक आरईएसीएचए फाउंडेशन, विजय प्रकाश ने ओरिएंटेशन सत्र में विद्यार्थियों को पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता है कि छात्र कहीं से भी अपनी आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम तक पहुंच सकते हैं। 

आईबीएम स्किलबिल्ड की एक पहल आरईएसीएचए फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया पेशेवर मार्गदर्शन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी था और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। सत्र के दौरान विजय प्रकाश ने यह भी बताया कि पंजीकरण के बाद छात्र पोर्टल पर उपलब्ध हजारों ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे। इससे छात्र आईबीएम द्वारा आयोजित प्रशिक्षण और कार्यशालाओं में भी भाग ले सकेंगे। मूल्यांकन के आधार पर योग्य और मेधावी स्किलबिल्ड शिक्षार्थियों के लिए प्लेसमेंट फैसिलिटेशन पार्टनर जीवतम और रैंडस्टेड द्वारा जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कार्यवाहक निदेशक डॉ. ओ.पी. सिंह ने कहा कि आईबीएम द्वारा पोर्टल पर पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं और छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ साथ सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ नम्रता ढांडा, डॉ कपिल गुप्ता, डॉ अतुल श्रीवास्तव एवं कर्नल विवेक माथुर (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही