विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री ने विधानमण्डल प्रकाशन विक्रय केन्द्र का किया शुभारम्भ

  • प्रकाशन विक्रय केन्द्र पर विधान भवन के फोटो युक्त मोमेन्टो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट् बैग, कार्ड होल्डर का होगा विक्रय

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानमण्डल प्रकाशन विक्रय केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। 

आने वाले दिनों में यहां विधान भवन छायांकित मोमेन्टो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट् बैग, कार्ड होल्डर तथा विधानसभा से सम्बन्धित अन्य गिफ्ट सामाग्री का विक्रय किया जाएगा। यह सभी मंत्री विधायक, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियो, कर्मचारियों तथा यहां आने वाले सभी आगन्तुकों के लिए उपलब्ध रहेगा। 

इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यहां पर एक पेन सेट खरीदकर प्रतीकात्मक शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा, अंजुला माहौर, प्रदीप चौधरी तथा प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही