महानगर को मिलेगा एक और पिकनिक स्पॉट चौपाटी की तरह विकसित होगा सुमेरसागर ताल

  • जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ताल 

गोरखपुर (जेपी दूबे)। निखरे रामगढ़ताल और राप्ती नदी के सुन्दरीकृत घाटों से पर्यटन के नक्शे पर चमक रहे महानगर को एक और पिकनिक स्पॉट की सौगात मिलने जा रही है। सैर सपाटे और मनोरंजन का यह केंद्र शहर की आबादी के बीच होगा। नए पिकनिक स्पॉट के रूप में सुमेरसागर ताल का 27 करोड़ रुपये से कायाकल्प किया जाएगा।योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर की नई और चमकती हुई तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां का रामगढ़ताल पर्यटन का नया केंद्र बन चुका है। इसके साथ ही अन्य नैसर्गिक जलाशयों को भी निखारा जा रहा है। इस बीच गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने महानगर के हृदय स्थल विजय चौराहा से धर्मशाला बाजार के बीच स्थित और 18.5 एकड़ में फैले सुमेरसागर ताल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की है। पूर्व में यह ताल अतिक्रमण की चपेट में था। जीडीए ने जिला प्रशासन के सहयोग से इसे अतिक्रमण मुक्त कराया है। 

  • जॉगिंग ट्रैक फूड कोर्ट और भी बहुत कुछ

जीडीए की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव के मुताबिक सुमेरसागर ताल को प्राकृतिक स्वरूप देने के साथ इसके किनारे जॉगिंग ट्रैक पार्किंग फूड कोर्ट म्यूजिकल फाउंटेन स्मार्ट लिंक रोड खूबसूरत लाइटिंग और लोगों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। ताल के मुख्य स्वरूप को दोबारा बहाल करते हुए गहरा भी किया जाएगा। ताल के किनारों को कटान से सुरक्षित करने के लिए पक्का नाला बनाया जाएगा ताकि गंदा पानी ताल के अंदर न जाने पाए। आसपास के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में जलभराव न हो इसके लिए विजय चौराहा और धर्मशाला बाजार की तरफ से आने वाले नालों के गंदे पानी को रोककर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। ताल को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि उसकी जल संचयन क्षमता बढ़ाते हुए भूगर्भ जल स्तर को बरकरार रखने में मदद मिले। 

  • ताल के किनारे विकसित होगा पार्क

आसपास का क्षेत्र हरा भरा और सुंदर दिखे, इसके लिए सुमेरसागर ताल के किनारे पार्क भी विकसित किया जाएगा। यही नहीं चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट विकसित करने को हाट भी बनाया जाएगा। यहां शहर की मशहूर खाद्य सामग्रियों का जायका उपलब्ध होगा। ताल के किनारे टहलने के लिए पाथ वे भी बनाया जाएगा। आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए करीब चार सौ वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी होगी। रामगढ़ताल के बाद महानगर को दूसरा चौपाटी देने के लिए जीडीए ने करीब 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि सुमेरसागर ताल के सौंदर्यीकरण से शहरवासियों को रामगढ़ताल नौकायन के बाद एक और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल देने का प्रयास किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही