एमिटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित किया गया फन एंड लर्निंग कैंप ‘बगीरा‘

  • बगीरा एडवेंचर कैंप में मिला मस्ती के साथ सीखने का आनंद 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड द्वारा कुकरैल पिकनिक स्पॉट में आयोजित  फन एंड लर्निंग कैंप ‘बगीरा‘ में स्कूल परिसर से इतर विद्यार्थी अपने वातावरण और प्रकृति से जुडकर खेल-खेल में जीवन कौशल सीखे। एड़वेंचर कैंप की इस यात्रा का नन्हें मुन्हें विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया और जानवरों, पक्षियों और जानवरों की विदेशी प्रजातियों जैसे मगरमच्छ, मकाओ तोते, ईमू, गिनीपिग, गाय, घोड़े, कछुए आदि को देखा। उन्होंने जैविक खेतों का भी दौरा किया और पौधों और खेती के बारे में सीखा।

छात्रों ने पिकनिक के दौरान स्नैक्स और व्यंजनों का आनंद लिया, जो दिन के लिए अतिरिक्त स्वाद से भरा हुआ लग रहा था। इस दौरान छात्रों ने मिट्टी के बर्तन बनाना भी सीखा, जिसमें उनको मिट्टी के बर्तनों की उपयोगिता और महत्व समझ में आई। बच्चों के लिए आयोजित बर्मा ब्रिज, क्रॉसिंग बाधाओं, कमांडो नेट, टायर भूलभुलैया, रॉक क्लाइम्बिंग, रस्साकशी, बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग, टेंट पिचिंग और हॉप्सकॉच जैसे मजेदार खेलों ने कैंप का एडवेंचर बहुत बढ़ा दिया।

छात्रों के लिए कक्षा के बाहर सीखने के लाभ असीमित लग रहे थे। यह शिविर न केवल मजेदार था, बल्कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस का भी एक बड़ा सबक बना। दिन के अंत में शिविर के आयोजन के लिए प्रधानाध्यापिका रचना मिश्रा को धन्यवाद दिया। प्राचार्या ने कहा कि छात्रों को खेल और भ्रमण के माध्यम से सीखते हुए देखकर बहुत संतोष होता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही