विधायिका को ताकतवर बनाती हैं समितियां: सतीश महाना

  • विधानसभा अध्यक्ष ने सरकारी आश्वासन संबन्धी एवं आवास समिति के उद्धाटन बैठक को संबोधित 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकारी आश्वासन संबन्धी एवं आवास समिति के उद्धाटन बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जनता का काम करने से ही हमारा सम्मान होगा। आवास समिति से संबन्धित मामलों में समिति के अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिससे समिति द्वारा उस पर विचार कर सरकार को संबन्धित प्रकरण से अवगत कराया जा सके। बैठक के दौरान समितियों के सदस्यों को मिलजुलकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधान सभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है। विधायिका में समितियों का बड़ा योगदान होता है। आश्वासन समिति का सभापति रहा हूं इस लिए यह समिति मेरे दिल के ज्यादा करीब है, वैसे तो सभी समितियां अपने आप में महत्वपूर्ण है। इन समितियों के माध्यम से विधायिका को और ताकतवर बनाया जा सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर इन्हे और मजबूत करने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के स्तंभों में अक्सर विधायिका को ही सवालों के घेरे में रहना पड़ता है। समाज में फैली इस धारणा को हम सबको मिलकर बदलने की जरूरत है। अब आप सभी को यह स्वंय ही महसूस हो रहा होगा। 

आश्वासन समिति के सभापति अजय कुमार एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने 18वीं विधान सभा में बदलाव को लेकर विधान सभा अध्यक्ष महाना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही