बजट सत्र: अखिलेश यादव ने आज सदन में योगी सरकार पर साधा निशाना

  • यूपी का बजट भाषण कट पेस्ट था, जितना अधिकारियों ने दिया उतना ही पढ़ा गया: अखिलेश यादव 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा सत्र के चौथे दिन राजपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल ने सदन में प्रदेश के विकास को लेकर जो भाषण दिया वह हकीकत से कोसों दूर है। जिन योजनाओं का जिक्र किया गया वह जमीन पर उतरी ही नहीं। अखिलेश यादव ने लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। ताे देश भी खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।

अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं पर सरकार को घेरा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से सवाल पूछा-आप अमेरिका गए थे, वहां क्या सड़क पर आपको सांड दिखाई दिया। इन्वेस्टर समिट पर बात करते हुए कहा कि इसका कोई मानक है? जितनी कम्पनियों से ओएमयू हुए उनकी लिस्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है। अखिलेश यादव ने सदन में जातीय जनगणना की मांग उठाई। जातीय जनगणना अगर बिहार में हो सकती है तो यूपी में क्यों नहीं। अगर सपा की सरकार बनती तो 3 महीने के अंदर जातीय जनगणना करवाते।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी बजट भाषण कट पेस्ट था। जितना अधिकारियों ने दिया उतना पढ़ा गया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सामने बैठे है, देखकर एक शेर याद आ गया।

"आंखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं"


अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। टीवी पर बैठकर कुछ देख रहे थे। मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का खेल अकेले नहीं देखते, ग्रुप में देखते हैं। नेता सदन क्रिकेट खेलने गए, उन्होंने बॉल खेला, एक टप्पा, दो टप्पा फिर तीन टप्पा। फिर भी बॉल बैट से नहीं मार सके। इकाना में एक दिन मैच हो जाए। मैं नेता सदन को विश्वास दिलवाना चाहता हूं, आप जितने भी गेंद फेकेंगे उतने छक्के मरूंगा। 

स्टेडियम में नेता सदन हाथ ऊपर करते हुए जा रहे थे। वो कहना चाहते थे कि ये स्टेडियम हमने नहीं बनाया। सपा ने बनवाया है। उन्होंने कहा कि यूपी का बजट देखा तो दुख हुआ। जब मैंने नाले का बजट देखा तो दुख हुआ कि बताओ नेता सदन गोरखपुर में नाला नहीं बनवा पाए। कम से कम एक स्टेडियम ही बनवा लेते। गोरखपुर में एक अंतर राष्ट्रीय मैच कराने लायक स्टेडियम बनवा लेते। 

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में स्विमिंग पुल बनवाया। उसके बाद इस सरकार के वित्तमंत्री ने बजट ही नहीं दिया। वहां हमारे बच्चे नहीं जाते हैं। दूर-दूर के शहरों के बच्चे जाते हैं। जो बच्चे उसमें स्विमिंग करना चाहते है, वो आपके घरों के बच्चे हैं। नेता सदन भी उसमें नहाने आ सकते हैं हम विश्वास दिलाते हैं कि हम सपा वाले नहीं जाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से आलू खरीदने की बात कर रहे थे क्या सदन को बताएंगे कि कितना आलू खरीदा गया? गन्ना किसानों का 14 दिन में भुगतान करने की बात संकल्प पत्र में कहा था गन्ना किसानों का 14 दिन में भुगतान कहां हो रहा है, जरा बताएं। अधिकारी किसानों को गोल-गोल घुमा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर तंज़ कसते हुए कहा कि उन अफसरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चढ़ा रहे हैं। जो भ्रष्टाचार में डूबे हैं। गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चला कर दो महिलाओं को जला दिया गया उन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई? उनपर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया गया। 

नेता सदन योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि अधिकारी आपको गुमराह कर रहे अखिलेश ने कहा कि कौन सी सड़क गड्‌ढा मुक्त हुई है? नेता सदन कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई गई। एक बात बहुत बताई गई राज्यपाल के अभिभाषण में। ये कहा गया कि यूपी में सभी चीजों में नंबर वन है। एक रिपोर्ट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि नेता सदन इस रिपोर्ट का पढ़े क्योंकि अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में यूपी 16वें नंबर पर हैं। 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूछा कि जिस पेपर के बारे में आप बता रहे हैं, उसकी एजेंसी का नाम तो बता दीजिए। अखिलेश ने कहा कि आपके अधिकारी पढ़े-लिखे हैं। उनसे पूछ लीजिए। अखिलेश यादव ने कहा यूपी के पास परमानेंट डीजीपी ही नहीं है। परमानेंट डीजीपी नहीं होगा तो लॉ एंड ऑर्डर कैसे सुधरेगा। मैं पुलिस मुख्यालय गया तो 12 बजे तक पुलिस सो रही थी। 

मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 में विधायकों की धनराशि 5 करोड़ किए जाने का ऐलान किया गया था जो कि अभी तक तीन करोड़ ही है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मनोज पांडे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की धनराशि 3 करोड़ से 5 करोड़ जाने का ऐलान किया था। लेकिन ये नहीं बताया था कि कब से किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही