कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने विधानसभा का भ्रमण किया

  • विधानमंडप के अंदर आना उनके लिए सुखद अनुभूति रही

  • छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अनुपमा जायसवाल का आभार व्यक्त किया 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कौशल विकास योजना के तहत बहराइच जिले के लखनऊ में 105 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की 91 छात्राओं के एक दल ने आज विधानसभा का भ्रमण किया। 

विधायक अनुपमा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं के इस दल ने विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से सुखद मुलाकात की। छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभामंडप एवं नवीनीकृत गैलरी आदि का भ्रमण किया। विधानसभा की तारीफ करते हुए छात्राओं ने कहा कि यहां आना हम सबके लिए एक दिवा स्वपन जैसा है। जहां विधान सभा के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न प्रतिभा के 401 अन्य सदस्य यहां बैठक करतें हैं। विधानसभा अध्यक्ष से वार्तालाप कर सुखद अनुभूति करते हुए अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक अनुपमा जायसवाल सहित प्रदेश सरकार के प्रति सभी छात्राओं ने अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही