समिट में एकेटीयू इनोवेशन हब की ओर से नवाचार और स्टार्टअप की लगायी जाएगी प्रदर्शनी

  • इन्वेंस्टर्स समिट में एकेटीयू के स्टार्टअप पर रहेगी नजर

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश में 12 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से प्रदर्शनी स्टॉल लगाया जायेगा जहां प्रधानमंत्री कुछ स्टार्टअप से मुलाकात भी करेंगे। उन्हें प्रदेश में हो रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी देने के साथ ही समाज पर प्रभाव डालने वाले स्टार्टअप पर उनकी नजर रहेगी। 

इसके लिए प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग सुभाष चंद शर्मा ने इनोवेशन हब के स्टार्टअप पर नजर बनाये हुए हैं। साथ ही तैयारियों को भी परखा है। इनोवेशन हब के नेतृत्व में यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी 15 तकनीकी इन्क्युबेशन सेंटर उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग ले रहे हैं। इनोवेशन हब ने केन एक्सपो क्षेत्र, हॉल नंबर 11 में 200 वर्ग मीटर जगह खरीदी है। इनोवेशन हब ने समिट में स्टार्टअप की प्रदर्शनी के लिए कठिन मूल्यांकन के बाद 50 स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी, हथकरघा और कपड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन, कृषि और संबद्ध उद्योग, फिल्म और मीडिया, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, फार्मास्यूटिकल्स, रसद और भंडारण, और रक्षा और जैसे स्टार्टअप्स शामिल हैं।

दूसरे दिन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक सत्र का आयोजन ‘‘स्टार्टअप क्रांति के लिए यूपी में बड़ा अवसर‘‘ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ट्रेड शो दुनिया भर के विद्वानों और विशेषज्ञों के साथ बैठक के लिए स्टार्टअप्स को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। यह स्टार्टअप इकोसिस्टम के सभी हितधारकों को उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप्स के लिए निवेश की सुविधा और ग्राउंडिंग में पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करेगा। इस दौरान स्टार्टअप्स को दुनिया के प्रमुख नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं, विचारकों, नियामकों और प्रसिद्ध शिक्षाविदों के साथ बातचीत का भी अवसर मिलेगा। जिससे वो वैश्विक स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। साथ ही इस मंच के जरिये स्टार्टअप नवीनतम नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रमुख रुझानों का प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत और राज्य के साथ वैश्विक निवेशक को जोड़ने और सर्वोत्तम वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा और समझ विकसित करने के लिए उत्पादों और सेवाओं का डेमो भी होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही