संदेश

मेकांग क्षेत्र के साथ भारत बहुआयामी जुड़ाव चाहता है: विदेश मंत्री एस. जयशंकर

चित्र
विदेश मंत्री जयशंकर ने वर्चुअली 11वीं मेकांग-गंगा सहयोग (एमजीसी) बैठक को किया संबोधित नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को वर्चुअली 11वीं मेकांग-गंगा सहयोग (एमजीसी) बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेकांग क्षेत्र के महत्व को देखते हुए भारत उसके साथ बहुआयामी जुड़ाव चाहता है। इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ''सामूहिक और सहयोगात्मक'' कार्रवाई का आह्वान किया और कहा कि यह वायरस राष्ट्रीय सीमाओं तक सीमित नहीं है। जयशंकर ने कहा कि ''भारत के लिए, मेकांग क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। भारत मेकांग देशों के साथ बहुआयामी जुड़ाव चाहता है। हमें सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करके अपनी साझेदारी के आधार को व्यापक बनाने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि ''हमारा लक्ष्य न केवल भौतिक बल्कि डिजिटल, आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित व्यापक अर्थ में क

अब प्रदेश के निजी विद्यालय भी ‘सूचना का अधिकार कानून‘ के दायरे में

चित्र
लखनऊ। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने अपने एक ऐतिहासिक आदेश से ‘शिक्षा का अधिकार कानून’ के दायरे में आने वाले प्रदेश के लाखों निजी विद्यालयों को ‘सूचना का अधिकार कानून’ के दायरे में लाकर सूबे के करोड़ों अभिभावकों को निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगाने और अपने नौनिहालों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत कानूनी सुरक्षा देने का लोक कल्याणकारी कार्य किया है। अखिल भारतीय सेवाओं के आई.पी.एस. अधिकारी रहे प्रमोद कुमार तिवारी 2 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके हैं और यूपी राज्यपाल के परिसहायक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के रूप में उग्रवाद के खिलाफ सराहनीय योगदान के लिए सामान्य सेवा मैडल से भी सम्मानित हुए हैं। यूपी के जौनपुर के सिकरारा ब्लाक के ग्राम शाहपुर में जन्मे प्रमोद कुमार तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। आतंरिक सुरक्षा के विशेषज्ञ रहे और 32 वर्ष की सफल और सराहनीय पुलिस सेवा में आधा दर्जन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बाद महानिदेशक पद तक पंहुचे प्रमोद कुमार तिवारी ने

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष को उनके घर में नजर बंद किया गया

लखनऊ। फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा शांति पूर्ण पैदल मार्च एवं राज्यपाल को ज्ञापन के कार्यक्रम को स्थानीय पुलिस द्वारा  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी को उनके गोमती नगर स्थित निज आवास पर हाऊस अरेस्ट’ कर विफल कर दिया गया है।  श्री त्रिपाठी ने घर में नजर बंद किये जाने का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। लखनऊ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला एवं शहर एवं सभी फ्रंटल प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों द्वारा राहुल गांधी की फोन के माध्यम से जासूसी कराए जाने के विरोध में कैसरबाग से गवर्नर हाउस “राजभवन“ शांत पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन देने के कार्यक्रम का आयोजन होना था।

योगी सरकार का महत्पूर्ण निर्णयः प्रदेश के ग्राम पंचायतों में 58,189 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना करने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इण्ट्री ऑपरेटर की नियूक्ति करने का निर्णय लिया गया है। योगी सरकार के इस निर्णय से लगभग 58 हजार 189 बेरोजगारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। चयन एवं तैनाती तथा इन पर होने वाले खर्च को सरकार द्वारा विभिन्न मदों से धनराशि व्यय किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।  प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है। उत्तर प्रदेश में 58,189 ग्राम पंचायतें हैं, जो त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। परन्तु प्रदेश में अभी तक ग्राम पंचायतें अपना कार्यालय स्थापित कर इसे व्यवस्थित रूप से चलाने में असमर्थ रही हैं। जबकि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित होती हैं। 58,189 ग्राम पंचायत के सापेक्ष लगभग 16 हजार ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम्य विकास अधिकारी के पद

40 लाख अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा

चित्र
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपुर्ण निर्णय लखनऊ। मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश के ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना से लगभग 40 लाख अन्त्योदय कार्ड धारकों को गंम्भिर बिमारियों के इलाज के लिए धन की समस्या जूझना नहीं पड़ेगा।  अन्त्योदय कार्डधारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किये जाने पर इस योजना हेतु आवंटित बजट से अधिक सम्भावित व्यय होने की स्थिति में अनुपूरक मांग पत्र के माध्यम से अतिरिक्त बजट आवंटित किया जाएंगे। इस निर्णय से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अन्त्योदय कार्डधारक परिवार को बीमारी की स्थिति में होने वाले व्यय से सुरक्षा मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारक परिवार इस निर्णय से सीधे लाभान्वित होंगे। ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ समाज के वंचित एवं गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से संचालित की ज

क्षेत्र पंचायत का कोई वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा: नीरज शाही

चित्र
  लखनऊ। आज देवरिया में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विकास खंड देवरिया सदर के नवर्निवाचित ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नोडल अधिकारी एसडीएम अरुण कुमार ने उनके पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही (दर्जा प्राप्त मंत्री) ने कहा कि यह जीत यहां के जनता, कार्यकर्ताओं, भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नीतियों और विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिताकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान की है उसी प्रकार किसी भी सदस्य का कोई वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। 

कृषि कार्यों में नवीनतम तकनीक का अधिकाधिक उपयोग लाभकारीः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन लखनऊ से ऑनलाइन उदयभाण सिंह क्षेत्रीय प्रबंध संस्थान, गांधीनगर गुजरात के पीजीडीएम एवं एबीएम 2021-23 के प्रवेश सत्र का शुभारम्भ करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में खेती का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत के उद्योग जगत से लेकर कृषि के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार तक खेती महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी की जरूरतों के लिए अनाज, दलहन, खाद्य तेल, दूध, मछली इत्यादि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। राज्यपाल ने कहा कि पूरे विश्व का लगभग पच्चीस प्रतिशत अनाज का उत्पादन भारत में होता है। राज्यपाल ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को दूध उत्पादन और विपणन के क्षेत्र में ‘अमूल’ मॉडल दिया है। ‘अमूल’ मॉडल पर आधारित ग्रामीण रोजगार की गतिविधि विकासशील और अविकसित देशों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को उनकी मेहनत का उचित लाभ दिलवाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है और उनका अमलीकरण अलग-अलग चरण में हो रहा है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी, रियायती दर पर खाद, बीज और दवाइयों की