संदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा केअध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का प्रमुख त्यौहार है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए इस दिन को आपसी सौहार्द एंव हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

भारतीय हाथियों को लेकर जापानी नागरिकों और बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह

चित्र
टोक्यो। अगले वर्ष भारत और जापान अपने कूटनीतिक संबंधों की  70 वीं वर्षगांठ मनाएंगे। इसको लेकर दोनों देश अभी से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम का नज़ारा जापान के टोयोहाशी शहर में स्थित चिड़ियाघर  ' नॉन हॉयो पार्क '  में देखने को मिला ,  जिसमें भारत से जापान भेजे गए  3  हाथियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जापानी नागरिकों और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ भारत के इस कदम को  ' पशु कूटनीति '  के तौर पर देख रहे हैं।   इस सम्बंध में मंगलवार को जापान स्थित भारतीय दूतवास ने दो ट्वीट कर जानकारी दी। अपने पहले ट्वीट में दूतवास ने लिखा कि " 17  जुलाई को राजदूत संजय कुमार वर्मा जापान के टोयोहाशी शहर में स्थित चिड़ियाघर  ' नॉन हॉयो पार्क '  पहुंचे ,  जहां उन्होंने  3  भारतीय हाथियों  10  वर्ष के द्रोण , 8  वर्ष के चंपक और  6  वर्ष की भवानी के स्वागत में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।" ट्वीट में ये भी बताया गया कि ये हाथी भारत के कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले में स्थित चिड़ियाघर स

वन महोत्सव के मद्देनजर यूनियन के नेताओं को पौधे देकर सम्मानित किया गया

चित्र
लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर आज अनुबंधित बस संचालक तुषार चतुर्वेदी ने यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्रियों राम बालक, सुनील कुमार गौतम, सत्य प्रकाश सोनकर, तालिब हाशमी, शीतल कुमार, विजय कुमार के साथ साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, संगठन मंत्री वसीम सिद्धिकी को पौधे देकर सम्मानित किया।   

सिस्टम यू विन ने 21 वर्षों में 8 लाख लोगों को किया प्रशिक्षित

चित्र
  देवरिया। सिस्टम यू विन एक एजुकेशन सिस्टम है जो 15 जुलाई 2000 में शुरू होकर सुशीला ग्रेस बिल्डिंग,आदर्श नगर,आलमबाग,लखनऊ राजधानी से संचालित हो रहा है। इस प्रोग्राम में डायरेक्ट सेलिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के प्रशिक्षण ने पूरे भारत एवं नेपाल मे लगभग 8 लाख लोगो को सफलतापूर्वक ट्रेंड किया है । युवाओं को रोजगार दिलाने मे इस ट्रेनिंग ने अपना पूरा सहयोग दिया है।  आज इस परिवार ने अपने ट्रेनिंग एवं ऑपरेटिंग प्रक्रिया के इक्कीस साल सफलतापूर्वक पूरे किए है। इस मौके पर सिस्टम यू विन के एमडी राम बाबू चौरसिया ने बताया की सिस्टम यू विन कुछ नये ऐसे प्रोग्राम लाने वाला है जिससे देश के युवा आत्मनिर्भर बनकर खुद को मजबूत कर सके । ये सपना देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का भी है। सिस्टम यू विन उनके सपने को पूरा करने के लिये वचनबद्ध है ।  इस संस्था को सफलतापूर्वक चलाने वाले राम बाबू चौरसिया ने इक्कीस साल की यात्रा की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम खाशतौर पर जनपद देवरिया के शिव कुमार गुप्ता एवम अरुण कुमार राव व उनकी पूरी टीम को देना चाहते है। साथ ही उन्होंने बताया की वर्ष 2025 तक हम देश के तमाम युव

प्रदेश सरकार की योजनाओं का सभी को मिल रहा लाभ: नीरज शाही

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज देवरिया जनपद के सदर विकास खंड के प्रांगण मे सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे कुल 12 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही रहे। विवाह समारोह मे 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए।  विवाहोपरांत मुख्य अतिथि नीरज शाही ने नवविवाहित जोड़ो को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत असहाय और दुर्बल परिवारो के बच्चों की शादी पूरे सम्मान के साथ कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार के सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के लिए लागू होती है। आज इस विवाह समारोह मे 7 हिन्दू जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से और 5 मुस्लिम जोड़ो का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से कराया गया। विवाह समारोह में हिन्दू-मुस्लिम दोनो वर्गो का शामिल होना भाजपा की नीतियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को दर्शाता है।  क

वाराणसी में पुनः बांटे जाएंगे दस हजार अक्षयपात्र राशन किट

चित्र
भाजपा के सह प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा ने की शुरुआत लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अक्षयपात्र के दस हजार राशन किट पुनः बांटे जाएंगे। भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील भाई ओझा ने आज पीएमओ कार्यालय के प्रभारी शिवसरन पाठक, अक्षयपात्र के भरतसभा दास, नवीन नीरव दास, स्वामी अनंत दास, अक्षय पात्र के एजीएम ऑपरेशन दिनेश कुमार शर्मा व मिर्जापुर के चेयरमैन मनोज जयसवाल की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की। लखनऊ के बंथरा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को प्रदेश सरकार के मंत्री महेश गुप्ता के हाथों कल राशन किट वितरण के बाद आज वाराणसी में राशन किट का वितरण किया गया। अक्षयपात्र का राशन व भोजन बांटने का अभियान जारी है। कोविड संक्रमण को देखते हुए अक्षय पात्र लखनऊ में जहां बलरामपुर हॉस्पिटल, केजीएमयू, सिविल, पीजीआई, लोहिया, लोकबंधु, आस्था व फातिमा अस्पताल के साथ कोविड सेंटर लालबाग में प्रतिदिन मरीजों के तीमारदार को भोजन उपलब्ध करा रहा है वही वाराणसी के बीएचयू व कबीर चौरा हॉस्पिटल में भी भोजन वितरण किया जा रहा है। यही नहीं लखनऊ के चारबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व अटल बिहारी वाजप

अनुश्रवण समिति केएक वर्षपूर्ण होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्दद्याटन

चित्र
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा की नव गठित समिति संसदीय अनुश्रवण समिति के दूसरे साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित नेसमिति का उद्घाटन किया। श्री दीक्षित ने इस अवसर पर विधान सभा में समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान सभा के सदस्यों की यह बराबर शिकायत रही है कि विधान सभा में विभिन्न सूचनाओं से उत्तर प्राप्त नहीं होते रहे है। मेरा स्वयं का अनुभव रहा है। नियम-51, 301 में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर अपूर्ण होने के साथ-साथ सदस्यों की जिज्ञासा का समाधान नहीं हो पाता है। इसी को लेकर विधान सभा में इस समिति का गठन 29 अगस्त, 2018 को किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में इस तरह एक नई समिति का जन्म हुआ है जिसका नाम संसदीय अनुश्रवण समिति रखा गया है। अन्य विधान सभाओं में सम्भवतः इस प्रकार की समिति गठित नहीं है। इस प्रदेश में इस नई समिति के गठन का नया अनुभव है। विभिन्न अवसरों पर देश के विधान सभा अध्यक्षों की बैठक के दौरान भी इसकी चर्चा हुई है। लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में केवड़िया, गुजरात में पीठासीन अधिकारियों के साथ हुई बैठक