संदेश

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने गांधीजी के प्रिय भजनों का आनन्द भी लिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया

चित्र
देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री कीे जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुये नमन किया है। इस अवसर पर श्री शाही ने सहकारी गन्ना विकास समिति देवरिया के प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्रीजी ने समाज के लिए वह विश्व में लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आज भी आशा की एक किरण है। समानता, सम्मान, समावेश और सशक्तीकरण से भरपूर जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री ने भारत को सही अर्थों में सिद्धांत और व्यवहार से जोड़ा था। हम उन्हें नमन करते हैं और उनके समानता, सम्मान, समावेश और सशक्तीकरण के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।

सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित हुईं विभूतियां

चित्र
आशा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ सांस्कृतिक पारंपरिक उत्सव आशा कला सम्मान पाकर कलाकार बच्चो के खिले चेहरे लखनऊ। सामाजिक कार्यों में योगदान दे रही राजधानी की अग्रणी संस्था आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शनिवार को सेवा समर्पण सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक पारंपरिक उत्सव का आयोजन इंदिरा नगर स्थित अकाउंट्स एंड फाइनेंस डिपार्टमेंट के ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अफसरों ने अपने संघर्ष के बाद सफलता कैसे मिली आदि संदेश दर्शकों के सामने साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सदस्यों एवं डॉ हीरा लाल आईएएस,यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक द्वारा किया गया । इसी के साथ के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सेवा समर्पण सम्मान से 75 समाज सेवको को सम्मानित किया सम्मान के रूप में उन्हें मोमेंटो, शॉल पौधे एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इसी के साथ ही कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चो एवम कलाकारों को आशा कला सम्मान से नवाजा गया जिसमे उन्हे मोमेंटो सर्टिफिकेट एवं कागज़ से बने गुलदस्ते भेंट किए।  कार्यक्रम में सहयोग करने वाले बंधुओ को कुटुंब स

विद्यार्थियों का उल्लास ही विश्वविद्यालय के स्वर्णिम विकास का आधार : दानिश अंसारी

चित्र
एल्युमिनाई एसोसिएशन की पहली बैठक का आयोजन भी किया गया  लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इसके साथ ही विश्वविद्यालय की पहली एल्युमिनाई मीट का आयोजन भी किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दानिश आज़ाद अंसारी (राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश सरकार) विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला एवं शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। दानिश आज़ाद ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रशंसा करते हुए सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा किसी भी विश्वविद्यालय का आधार वहां के छात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की ज़िम्मेदारी विद्यार्थियों की है और वे ही इसे एक बार फिर सोने की चिड़िया बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा के सकारात्मक प्रयोग से देश में बड़

भाषा विश्वविद्यालय में कोजैक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम कोजैक के तीसरे दिन विश्वविद्यालय में गज़ल तथा भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।  भजन प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने तथा गज़ल में 18 प्रतिभागियों ने अपने हुनर से दर्शकों का मन मोह लिया। इस कर्यक्रम में विश्वविद्यालय के अलावा एरा यूनिवर्सिटी के भी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर जज लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से डॉ आनंद कुमार राय तथा डीन फैकल्टी ऑफ साइंस एंड हेड ऑफ होम साइंस डॉ ततहीर फातिमा रहे। समन्वयक के रूप में कंप्यूटर विभाग से डॉ मजहर खालिक तथा इतिहास विभाग से डॉ पूनम चौधरी रहे । कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में बहुत उत्साह देखने को मिला। तीसरे दिन कोजैक की अंतिम कड़ी में वीडियो तथा फोटोग्राफ की एक प्रदर्शनी अकादमिक भवन में लगाई गई और प्रतियोगिता में आई सभी फोटो का वरिष्ठ फिल्म निर्माता डॉ राकेश निगम तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ शचिंद्र शेखर द्वारा अंकन किया गया,

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 1 अक्टूबर को पूरे देश में ‘स्वच्छ भारत 2.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

चित्र
जनभागीदारी की भावना के साथ स्वैच्छिक सहभागिता से 1 करोड़ किलो कचरा मुख्यतः एकल उपयोग प्लास्टिक को एकत्र करके निपटाया जाएगा लखनऊ। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (भारत सरकार) का युवा मामले विभाग पिछले साल के सफल अभियान के बाद 1 से 31 अक्टूबर 2022 तक पूरे देश में महीने भर चलने वाले ‘स्वच्छ भारत 2.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेगा। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), सम्बद्ध यूथ क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बद्ध संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से देश के सभी गांवों में आयोजित किया जाएगा।  युवा कार्यक्रम सचिव संजय कुमार ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 1 अक्टूबर 2022 को ‘स्वच्छ भारत 2.0’ का शुभारंभ करेंगे जिसका उद्देश्य कचरे मुख्यतः एकल उपयोग प्लास्टिक को साफ करना या निपटाना और जागरूकता उत्‍पन्‍न करना है। सचिव ने यह भी बताया कि पिछले साल के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता के बाद इस वर्ष नागरिकों के सहयोग और स्वैच्छिक भागीदारी से 1 करोड़ किलो कचरे (प्लास्टिक, ई-कचरा और अन्य कचरा) को एकत्र करके निपटा

भाषा विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम कोजैक में प्रतिभागियों ने किया हुनर का प्रदर्शन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम कोजैक के दूसरे दिन मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, बायो फेस्ट, शॉर्ट वीडियो तथा फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। मेहंदी प्रतियोगिता में राजस्थानी तथा पंजाबी थीम के अंतर्गत 31 प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता से जज तबस्सुम अली फ्रीलान्स कंसल्टेंट एवं डॉ तनु डंग को मोहित किया वहीं पोस्टर मेकिंग तथा बायो फेस्ट के प्रतिभागियों ने पोस्टर एवं वर्ग की मॉडल के द्वारा पर्यावरण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उजागर किया एवं उनका समाधान सुझाया। इन दोनों प्रतियोगिता में कुल 62 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बतौर जज रविंद्रकुमार, प्राचार्य, बीकेटी कॉलेज, डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ राहुल कुमार मौजूद रहे। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं की अंतिम कड़ी में शॉर्ट वीडियो तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन से जुड़े पहलुओं को दर्शाने का अवसर मिला। इन दोनों प्रतियोगिता में 21 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी एंट्रीज भेजी। इन एंट्रीज में से सर्वश्रेष्ठ तीन फोटो तथा तीन वीड