एकेटीयूः पाठ्यक्रम में लाया जाए लचीलापन

  • कुलपति प्रो जेपी पांडेय की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजकों की हुई बैठक 
  • उद्यमिता और नवाचार में कार्य करने वाले छात्रों को दिया जाएगा एकेडमिक क्रेडिट

नागरिक सत्ता, लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो जेपी पांडेय की अध्यक्षता में बीटेक पाठ्यक्रमों की बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजकों की ऑनलाइन बैठक में प्रो पाडेंय ने कहा कि पाठ्यक्रमों में और लचीलापन लाया जाए एवं कुछ और नए माइनर डिग्री शुरू करने पर विचार करने के बारे में चर्चा हुई। बैठक में ऐसे छात्र जो नवाचार और उद्यमिता में कार्य कर रहे हैं उन्हें पाठ्यक्रम की संरचना में एकेडमिक क्रेडिट को सम्मिलित किए जाने पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पाठ्यक्रमों को इस तरह डिजाइन किया जाए जिससे कि छात्र नई तकनीकी, अन्तर्विषयी पढ़ाई कर सकें। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत पाठ्यक्रम में सुधार किया जाए एवं पूर्व में प्रचलित विषयों के अतिरिक्त कुछ और विषय एनपीटीएल से पूर्ण करने एवं प्राप्त क्रेडिट को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया। कैरिकुलम को इस तरह से बनाया जाए ताकि छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक में डीन यूजी प्रो गिरीश चंद्रा, एसो. डीन इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा सहित बोओएस के संयोजक शामिल हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही