इंडियन ऑयल ने श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के लिए भेजा सचल नेत्र परीक्षण वाहन


नागरिक सत्ता, अयोध्या। मोतियाबिंद मुक्त का संकल्प लेकर संस्था द्वारा ग्रामीण अंचल के नेत्र रोगियों का परीक्षण जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित कर किया जाएगा जायेगा। ततपश्चात मोतियाबिंद से प्रभावित नेत्र रोगियों का ‘श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या’ में निशुल्क अति अल्प सहयोग राशि ले ऑपरेशन सम्पन्न कराया जायेगा।

इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख राजेश सिंह द्वारा सचल वाहन की चाभियाँ देकर संस्था के प्रतिनिधियों को वाहन हस्ताँरित कराया गया। समारोह में इंडियन ऑयल के सभी विभाग अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर, बी एल. पाल उपस्थिति रहे। संस्था की ओर से राजेश अग्रवाल, हरीश मलिक, डॉ राजेश तिवारी एवं राष्ट्रगौरव शर्मा उपस्थित रहे।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख राजेश सिंह ने कल्याणम करोति द्वारा चिकित्सालय में 9 लाख से ज्यादा नेत्र परीक्षण और 2.20 लाख ऑपरेशन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में संस्था को सहयोग देने का आश्वाशन दिया।

संस्था के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम चंद्रवाल सरोजनी नगर में कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय स्व. विमल कुमार शर्मा के पावन स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर 4 जनवरी को राज्यसभा सांसद डॉ अशोक वाजपेई एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा हरी झंडी दिखा कर वाहन को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा। अयोध्या में संत जनों की उपस्थिति में वाहन का लोकापर्ण किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही