भारत की नीति शांति की नीति हैः आनंदीबेन पटेल

  • राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की 
  • महात्मा गांधी के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करेंः राज्यपाल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजभवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन के अध्यासित बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गयी तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन रखा।
 
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन मूल्यों में स्वच्छता का महत्व सर्वाधिक था। उन्होंने मन की स्वच्छता, शरीर की स्वच्छता, विचारों की स्वच्छता हेतु जीवन पर्यंत कार्य किया। राज्यपाल ने कहा कि भारत में चल रहे आजादी के आंदोलन को गांधी जी ने गति दी तथा एक सक्षम नेतृत्व प्रदान किया। गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन, किसान आंदोलन, सत्याग्रह, दांडी यात्रा का नेतृत्व किया।


राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता ने स्वदेशी अपनाने पर बल दिया जिसमें स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी वस्त्र आदि को अपनाने हेतु आह्वान किया गया। राज्यपाल ने कहा कि आज पूरे भारत में खादी की बिक्री सराहनीय है, लाखों परिवारों का जीवन इस पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री का भी यह आह्वान है कि सभी के घर में एक दो कपड़े खादी के होने चाहिए।

 राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी ने अस्पृश्यता को दूर करने हेतु जीवनपर्यंत प्रयास किया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों से कॉलेज छोड़ो का आह्वान किया व इसी क्रम में उन्होंने गुजरात विद्यापीठ की स्थापना की। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने महिला शिक्षा हेतु भी प्रयास किया। राज्यपाल ने कहा कि आज की आजादी गांधी जी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भारत की अपनी नीति शांति की नीति है। शांति है, तो प्रगति है, सद्भाव है, समृद्धि है, और भाईचारा है। इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल बीएन सिंह, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज जानी तथा राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही