हिट एण्ड रन कानून के खिलाफ अनुबंधित बस चालकों ने मचाया उत्पात

  • एआरएम पर किया हमला, चार चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, उनको ब्लैक लिस्ट करने की मांग

लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन पर अनुबंधित बस चालकों ने जमकर मचाया उत्पात। रोकने गए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित को अनुबंध चालको ने डंडा लेकर हमला कर दिया। इस दौरान वहां उपस्थित उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार ने एवं अन्य कर्मचारियों ने बिच बचाव किया और चार चालकों के खिलाफ थाने में एफआईआर कराई गई। 

आलमबाग डिपो के अनुबंधित बसों के चालकों रौशन सिंह, दिलावर सिंह, जितेन्द्र एवं आशीष शुक्ला द्वारा चारबाग डिपो पर उत्पात मचाने एवं आउट गेेट पर वाहन खड़ा कर जाम लगाकर अन्य बसों के संचालन को रोकने की सूचना पर पहुंचे एआरएम प्रशांत दीक्षित के समझाने पर उक्त चालकों द्वारा लाडी डंडा से हमला कर दिया गया। वहां मौजूद कर्मचारी नेता रूपेश कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने श्री दीक्षित को बचाया। श्री दीक्षित ने उन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर क्षेत्रीय प्रबंधक से ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही