संदेश

मुरलीधरन ने गुट निरपेक्ष देशों के संगठन जी-77 में किया भारत का प्रतिनिधित्व

चित्र
  (रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने 21-22 जनवरी को युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित गुट निरपेक्ष देशों के संगठन जी-77 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वैश्विक नेताओं के समक्ष भारत के दृष्टिकोण को प्रस्‍तुत किया। अल्‍प विकसित देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर कंपाला पहुंचे मुरलीधरन ने इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। राज्य मंत्री युगांडा में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिले। मुरलीधरन ने अपने इस दौरे के दौरान श्रीलंका, सोमालिया, ओमान और बोत्सवाना सहित कई देशों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कंपाला में तीसरी साउथ समिट के दौरान सोमालिया के उप प्रधानमंत्री सालाह अहमद जाना के साथ एक अच्छी बैठक हुई। हिंदी और भारत के प्रति उनके लगाव से प्रभावित हूं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। राज्य मंत्री ने बोत्सवाना के विदेश मंत्री डॉ. लेमोगांग क्वापे के साथ बैठक के दौरान कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य और शिक्षा में द्विपक्षीय साझेदा

राममय हुआ दुनिया का कोना-कोना, विदेशों में भारतीय दूतावासों ने आयोजित किए भव्य कार्यक्रम

चित्र
(रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) लखनऊ। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के विराजने की खुशी केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली। विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों एवं केंद्रों के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित अन्य कई देशों के मंदिरों में खास कार्यक्रम आयोजित हुए और लोगों ने कार रैलियां निकाली, जिनमें ‘जय श्रीराम’ के जयकारे सुनाई दिए। यहां भारतीय लोग पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने, हाथों में भगवान राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लिए, झूम-झूम के रामलला का गुणगान कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा भारतीय दूतावास में उच्चायुक्त और कई अन्य सहयोगियों ने एचटीसीसी, कैनबरा द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। नेपाल के जनकपुर में माता सीताजी के मायके में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर को रोशनी से सजाया गया। फिजी की राजधानी सुवा में पा

हजरतगंज कोतवाली में सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

चित्र
लखनऊ। आज अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्रांण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में सुंदर कांड का आयोजन किया तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा एवं सीओ एलआईयू अवधेश चौधरी ने अपने हाथो भंडारे का प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने भी पुलिस टीम के साथ भंडारे का प्रसाद वितरित किया। बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने मिल कर प्रभू श्रीराम के जयकारे लगाए।

आज का दिन हजारों सालों तक याद किया जाएगा: पीएम नरेन्द्र मोदी

चित्र
22 जनवरी, एक तारीख नहीं बल्कि एक नए कालचक्र का उदगम है: पीएम नरेन्द्र मोदी श्रीरामलला की प्रांण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अतिथियों को सम्बोधित किया अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ तो कमी थी जो मंदिर बनने में सदियां लग गईं। राम मंदिर भारत के उत्कर्ष उदय का साक्षी बनेगा। अब रामलला टेंट में नहीं दिव्य मंदिर में रहेंगे। राम मंदिर के निर्माण के बाद से देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों की धरोहर मिली है श्रीराम का मंदिर मिला है। 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं बल्कि एक नए कालचक्र का उद्गम है। लोग इसे हजारों साल याद करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रभु राम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे त्याग, तपस्या, पूजा में कोई तो कमी रह गई होगी कि इतने साल मंदिर निर्माण का काम नहीं हो पाया। आज ये कमी पूरी हुई। मुझे विश्वास है कि प्रभु राम हमें क्षमा करेंगे। भारत के संविधान की पहली प्रति में राम विराजमान है

आज भारत के लिए एतिहासिक क्षण था जब रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधिवत पूजन के बाद श्रीरामलला की आंख से पट्टी खोली  बहुत ही मनमोहक छवि है प्रभु श्रीराम की नागरिक सत्ता, अयोध्या । 500 वर्षों की लम्बी तपस्या के बाद आज सम्पूर्ण विश्व के अराध्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विधान पूर्ण हो गया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे रामराज्य शुरू हो गया है। आज सम्पूर्ण विश्व के कोटी कोटी लोगों ने प्रभु श्रीराम का प्रथम दर्शन टीवी, मोबाइल के माध्यम से साक्षात दर्शन किया होगा। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। प्रधानमंत्री ने विधि विधान से पूजन किया और प्रभु श्रीरामलला की आंख से पट्टी खोली। इस दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।  प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद अतिथियों से मुलाकात की। इस मौके पर रिलायंस इंड्रस्ट्री के एमडी मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा, पूर्व राष्ट्रपति रामन

सीएम योगी के निर्देश पर प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत में जुटा संस्कृति विभाग

चित्र
100 मंचों पर सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बन रहे 2500 लोक कलाकार  डमरू वादन, मयूर लोक नृत्य, शंख वादन से पुनः होगा दिव्यतम-भव्यतम स्वागत अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2023 को रामनगरी आए थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। 22 जनवरी 2024 को वह अद्भुत क्षण होगा जिसका 500 वर्षों से इंतजार था। लिहाजा आयोजन भी दिव्यतम होगा। इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे भव्यतम बनाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर उप्र संस्कृति विभाग ने सारी तैयारी कर ली है। संस्कृति विभाग द्वारा तैयार किया गए 100 मंचों पर 2500 लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे और नृत्य-गायन-वादन की अनेक विधाओं के जरिए कलियुग की अयोध्या में त्रेतायुग सा दीदार कराएंगे।  22 जनवरी को 100 मंच पर होंगे 2500 कलाकार रामनगरी में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में रामलला अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। यहां 100 मंचों पर 2500 कलाकार भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के स

अयोध्या में सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया केंद्र का किया गया निर्माण

चित्र
अयोध्या धाम के राम कथा संग्रहालय में हो रहा है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मीडिया केंद्र का संचालन  कार्यक्रम के दिन पत्रकारों के लिए लखनऊ और अयोध्या के मध्य परिवहन सुविधा की व्यवस्था अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कवरेज के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा अयोध्या धाम के राम कथा संग्रहालय में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक मीडिया केंद्र का निर्माण किया गया है। यह मीडिया केंद्र 40 मीटर लम्बाई 25 मीटर चोड़ाई वाले मुख्य परिसर जिसमें 340 वर्कस्टेशन व 1000 पत्रकारों की क्षमता के साथ कुल लगभग 13000 स्कवायर फीट में फैला हुआ है। इस अत्याधुनिक केन्द्र में मीडिया क्षेत्र के लोगों के लिये एक संवाददाता सम्मेलन कक्ष, मीडिया ब्रीफिंग कक्ष, मीडिया लाउंज, कैफेटेरिया, हाईस्पीड वाई-फाई (इंटरनेट), मोबाईल टायलेट और वातानुकूलन की सुविधा उपलब्ध है। पत्रकार बंधुओ के लिये उपलब्ध सुविधाओं में लैपटाप, फोटोकापियर, प्रिंटर, निरंतर जलपान एवं भोजन की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मीडिया केंद्र में प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा