मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 351 जोड़ो की शादियां प्रशासन ने कराई


देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत देवरिया जनपद में 351 जोड़ो की शादी जिलाधिकारी अमित किशोर के नेतृत्व में हिंदु व मुस्लिम रीति रिवाज से कराया गया। इस सामुहिक विवाह में 302 हिन्दु जोड़ो का विवाह एवं 49 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। 



जनपद में एतिहासिक रहा सामुहिक विवाह कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान सहित राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही, सदर विधायक जनमेजय सिंह, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, अमित सिंह उर्फ बबलू कुशीनगर देवरिया निकाय, नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, संजय तिवारी, जितेंद्र पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, मनीष सहाय, सहित भाजपा के दर्जनो नेताओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर और एसपी डॉ श्रीपति मिश्र पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जिले में सामुहिक विवाह को लेकर पूरे दिन रौनक बनी रही, अपने परिवार के साथ पहुचे थे वर कन्या पक्ष के लोग। सैकड़ों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही