भाषा विश्वविद्यालय में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

  • "मेरी माटी मेरा देश" अभियान को मजबूत करने के लिए बढ़ाया गया कदम 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में शुक्रवार को कुलपति प्रो एनबी सिंह के नेतृत्व में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत "अमृत कलश यात्रा" का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। 

  • कुलपति प्रो एनबी सिंह ने सभी को दिलाई शपथ 

कुलपति प्रो सिंह ने सभी को सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पांच प्राण शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सदाचार, सद्व्यवहार एवं राष्ट्रीय एकात्मता की आत्मा है। सभी विद्यार्थियों को हमारे स्वतंत्रा संग्राम के वीरों से यह सीखना चाहिए एवं अपने जीवन में उस अनुशासन को अपनाना भी चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं हेतु "मेरी माटी मेरा देश" विषय आधारित विविध गतिविधियां भी एनएसएस इकाइयों द्वाराआयोजित की गई। इस अवसर पर कुलसचिव भावना मिश्रा, वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, उप कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, प्रो हैदर, प्रो अशर्फी, डॉ नीरज शुक्ल सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही