संदेश

नवरात्र पर जीआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने डांडिया खेल दर्शकों का मन मोहा

चित्र
देवरिया। सलेमपुर विकासखंड के ग्राम सभा पकड़ी ओझा स्थित जीआर इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र के अवसर पर बच्चों के बीच डांडिया का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर कई तरह के और भी आयोजन किये गए। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिक्षिका सुमन कुशवाहा, पूनम शर्मा, निशा तिवारी के साथ बच्चों ने कलश, मां दुर्गा व रावण की आकर्षक कलाकृति बनाई व झांकी भी निकाली। साथ ही बच्चियों ने मां दुर्गा का रूप धारण कर एवं डांडिया का आयोजन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जीआर एजुकेशन के निदेशक पुनीत पाठक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मां दुर्गा उन्हें शक्ति व जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी दे। प्रधानाचार्य अंकित पाठक ने बच्चों को पौराणिक कथा के जरिये यह बताया कि दशहरा किस तरह से बुराई पर शक्ति व अच्छाई का विजय पाने का प्रतीक है और इसे विजया दशमी भी कहा जाता है। कार्यक्रम में अंकिता यादव, सीखा यादव, श्रृष्टि, अनन्य, निधि, आयुषी, परी तिवारी, साक्षी, प्रियांशी, राधा तिवारी ने नवदुर्गा का रूप धारण किया। डांडिया में अंकित यादव, सत्यम मिश्र, शिवम मिश्र, कृष्णा वर्मा, सुंदरम व सन्नी वि

अयोध्या में ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारम्भ

चित्र
मुख्यमंत्री ने 51 साधारण बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया नई इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर सरकार से मिलेगी 20 लाख रुपए की सहायता अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अयोध्या में ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 51 साधारण बीएस-टप् बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा ‘मिशन महिला सारथी’ के प्रतीक का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। देश व प्रदेश में जगत जननी मां भगवती के आठवें रूप महागौरी की पूजा और अनुष्ठान किया जा रहा है। आज महाष्टमी की तिथि पर ‘मिशन शक्ति’ के क्रम में ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारम्भ किया जा रहा है। चालकों और परिचालकों के रूप में महिलाओं का होना गर्व की बात मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां से 51 बसें प्रदेश की अलग-अलग जगहों के लिए जाएंगी। इन बसों की चालक और परिचालक महिलाएं हैं। परिवहन निगम की बसों में चालकों और परिचालकों के रूप में महिलाओं का होना गर्व की बात है। अब बेटियां फाइटर पायलट भी बन चुकी हैं। जहां नारी का सम्मान तथा गरिमा की रक्षा होग

विधानसभा अध्यक्ष ने नवरात्रि पर्व की प्रदेश वासियों को दी बधाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने महानवमी दुर्गा पूजा एवं दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि दशहरा पर्व हमें असत्य पर सत्य का बुराई पर अच्छाई का और अधर्म पर धर्म का बोध कराता है। श्री महाना ने कहा है कि यह पर्व हमे मानवता की भलाई के साथ ही अपने अंदर की बुराई का नाश कर अच्छाई के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं : मुख्यमंत्री

चित्र
हर हाथ को रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही सरकार :मुख्यमंत्री  खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें युवा, रोजगार की गारंटी सरकार लेगी  वृहद रोजगार मेला, सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण समारोह में बोले सीएम गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण तथा स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर हाथ को काम, हर हाथ को रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही है। उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं है। युवा अपनी अभिरुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें, उनके रोजगार व नौकरी की गारंटी सरकार लेगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया था तब लोग इस

21 अक्टूबर के इतिहास को रूबरू कराना जरूरी: मेजर जन. डॉ राजन कोचर

चित्र
अखण्ड भारत की असल आज़ादी का दिन है 21 अक्टूबर: प्रो डॉ कपिल कुमार  नेताजी की मृत्यु की सच्चाई को उजागर करने हेतु प्रयास किये जाए: डॉ अतुल कृष्ण आजाद हिन्द फौज के ध्वज को 12 जाट रेजीमेंट, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं पूर्व सैनिकों द्वारा सलामी देकर सुभारती विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अखण्ड भारत का स्वतंत्रता दिवस लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में हर ओर जोश जज़्बा व देशभक्ति का जुनून नज़र आया। प्रातः विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाल कर आजाद हिन्द के नायकों के पराक्रम का उद्घोष किया। मांगल्या प्रेक्षागृह परिसर में मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ राजन कोचर, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी प्रो डॉ कपिल कुमार, सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण, कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने संयुक्त रूप से आजाद हिन्द का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आजाद हिन्द गान हुआ एवं 12 जाट रेजीमेंट, विश्वविद्यालय की एनसीसी बटालियन, एनएसएस, स्काउ

एकेटीयू स्टार्टअप को दे रहा मंच और मौका

चित्र
स्टार्टअप संवाद का दूसरा संस्करण भी रहा सफल, स्टार्टअप के अलावा ग्रासरूट स्टार्टअप ने भी अपने प्रोडक्ट का किया प्रदर्शन  विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से लगातार स्टार्टअप को किया जा रहा है सपोर्ट, इन्क्युबेशन सेंटर भी निभा रहे भूमिका लखनऊ। सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय न केवल पंख लगा रहा है बल्कि नवाचार और उद्यमिता को मंच और आगे बढ़ने का मौका भी दे रहा है। हाल ही में सम्पन्न हुए स्टर्टअप संवाद के दूसरे संस्करण में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आये स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया। जिसे आम से लेकर खास सभी ने सराहा। यही नहीं उन्हें आगे बढ़ने में वित्तीय सहायता का सहारा मिला तो विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन भी किया। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में हर संभव प्रयास विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। वित्तीय सहायता का सहारा पिछले दो स्टार्टअप संवाद के दौरान सौ से ज्यादा स्टार्टअप ने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया। इसमें अच्छी खासी संख्या दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के भी स्टार्ट

सीएम योगी की मौजूदगी में दिखेगा रोजगार और स्वरोजगार का संगम

चित्र
एमएमएमयूटी में 22 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन विभिन्न कंपनियों में 10 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य  स्वरोजगार स्थापित करने वाले युवाओं को दिया जाएगा 500 करोड़ रुपये का ऋण गोरखपुर। "हर परिवार,एक रोजगार" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है। इस बाबत लगातार काम भी जारी है। इसी क्रम में 22 अक्टूबर (रविवार) को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। रोजगार मेले में जहां अनेक कंपनियां योग्यता के अनुसार युवाओं को चयनित कर नौकरी देंगी वहीं स्वरोजगार वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जाएगा। रोजगार और स्वरोजगार के इस संगम को प्रवाहमान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि युवाओं को रोजगार की हर संभावना पर योगी सरकार की नजर रहती है। सरकारी नौकरी और स्वरोजगार की अनेक योजनाओं से नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में निजी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को विस्तार देने में रोजगार मेले बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। रविवार को