बीआरडीपीजी कालेज में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

 



देवरिया (उ0प्र0), 19 जून, 2020



बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ० महेंद्र विक्रम शाही की अध्यक्षता मे किया गया। इस वेबिनार की औपचारिक शुरुआत डॉ० ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से किया गया। 



वेबिनार के वक्ता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर विनय कुमार सिंह जो वर्तमान में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक भी है, ने “कोविद-19, चुनौतियाँ और अवसर” शीर्षक पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया और कोविड-19 के बाद सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को बताया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हमे अपनी कृषि को मजबूत बनाने और उस तरफ ध्यान देने की जरुरत है साथ ही साथ प्रोफेसर विनय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयर्वेद के इस्तेमाल पर जोर दिया। 



वेबिनार के संयोजक डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह रहे जो की उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद देवरिया के जिला मुख्यायुक्त भी हैं। डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह ने सभी रोवर्स रेंजर्स, ट्रेनर और प्रभारीगण को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने का मंत्र दिया वेबिनार का संचालन डॉ० भावना सिन्हा ने किया जो की वेबिनार की संयुक्त आयोजन सचिव भी रहीं आयोजन सचिव डॉ० अभिनव सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग, ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। 



वेबिनार में डॉ० रमेश यादव, डॉ०, डॉ के के ओझा,समरेन्द्र बहादुर शर्मा, डॉ० एस० सी० वर्मा, डॉ मुकुल लवानिया, डॉ० ह्रदय कुमार, डॉ० प्रद्योत सिंह, डॉ० जी० सी० तिवारी, डॉ० उपेन्द्र सिंह, डॉ सत्यव्रत पांडेय, डॉ० सुधीर श्रीवास्तव, डॉ० ममता गौतम, डॉ० प्रज्ञा मिश्र, डॉ० राहुल कुमार और देवरिया डीओसी जय प्रकाश सैनी ने अपनी सक्रीय सहभागिता दी। इस वेबिनार में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले से शिक्षकगण, रोवर्स रेंजर्स प्रभारीगण, और शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही