लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दी गयी नसीहत


बरहज, देवरिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह जानने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क कर रहे हैं और लाभ पाने से वंचित रह चुके लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं। इन कार्यों को और बेहतर ढंग से करने के लिए शिवाजी मल्ल एकेडमी महेन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं साथ में आए विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया एवं वंदे मातरम् गान के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि द्वारा कार्यशाला की बैठक में आए तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजक मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर सरकार के द्वारा लाभान्वित हुए लाभार्थियों से गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुक्त राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के मकान, जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ से अधिक घरों मे नल से जल और 100 प्रतिशत घरों में बिजली, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा आर्थिक मदद, 10 करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, 12 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण, आयुष्मान भारत के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को जनजन तक पहुंचाने की नसीहत दी गयी। साथ ही साथ क्षेत्र मे ऐसे लाभार्थियों जो इन सभी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हूऐ है की सुचि बनाने का निर्देश दिया गया। 400 पर नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान मंडल के प्रभारी नीरज शाही, प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह, बंधु उपेंद्र सिंह, अंगद तिवारी, राजेश मिश्रा, संजय सिंह, निखिल सिंह राजा, शत्रुघ्न सिंह विशेन, शिवकुमार मल्ल, श्याम जायसवाल, पिंटू जायसवाल, काशिपति शुक्ला, रामजोखन निषाद, अखंड प्रताप सिंह, रामशेष सिंह, धनंजय सिंह, जितेंद्र तिवारी, हेमंत चौहान, शैलेंद्र सिंह, सुभाष तिवारी, बृजेश तिवारी, अवधेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कैप्टन देवानंद तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, कृष्ण मोहन पाठक, श्रीप्रकाश पाल, डॉ गंगाशरण पांडे, पंकज सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही