लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा की बैठक

देवरिया। बरहज डाक बंगले पर लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने मौके उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं पदाधिकारीयों को गांव-गांव घर-घर जाकर सरकार के द्वारा चलाए गए तमाम अभियानों के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मिल कर योजनाओं का फीडबैक लेने की बात कही।

उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने के बाद ही पता चलेगा कि सरकार के द्वारा चलाए गए तमाम योजनाओं का लाभ सभी को मिला है या नहीं। श्री शाही ने कहा कि अगर किन्हीं करणों से किसी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो उसकी जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाकर क्षेत्र के पदाधिकारी एवं अधिकारियों को अवगत कराना है। जिससे हर गांव के प्रत्येक घर लाभान्वित हो सके। इन सभी विषयों पर बैठक की तैयारी गई। इस बैठक के दौरान मंडल के प्रभारी नीरज शाही, मंडल अध्यक्ष राम जोखन निषाद,भाजपा नेता शत्रुघ्न सिंह विशेन, हिमांशु सिंह, शक्ति प्रताप सिंह, धीरेंद्र तिवारी, हेमंत चौहान, राम केवल चौहान, विपिन राय, जगदीश पांडेय, शैलेंद्र सिंह, सुभाष यादव, रामधुरी गौड़, पंकज सिंह, संजय पासवान, राकेश कुमार मिश्रा, बलवंत सिंह, जितेंद्र तिवारी, श्रीप्रकाश पाल सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही