प्रो विनय कुमार पाठक को डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

आज राजभवन से जारी आदेश के अनुसार नियमित कुलपति नियुक्त होने तक या अग्रिम आदेश तक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो पाठक को भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रो पाठक अब तक कुल आठ विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। इन विश्वविद्यालयों में ओयूओ, उत्तराखंड, वीएमओयू, कोटा, आरटीयू, कोटा(अतिरिक्त प्रभार), एकेटीयू, लखनऊ, एचबीटीयू, कानपुर (अतिरिक्त प्रभार), छत्रपति साहू जी महाराज विवि (वर्तमान प्रभार) एवं केएमसी भाषा विवि (अतिरिक्त प्रभार) शामिल हैं।

प्रो पाठक एक प्रतिष्ठित शिक्षक होने के साथ ही साथ कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। प्रो पाठक के द्वारा आठों विवि में प्रभार के दौरान गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, इफ्रास्ट्रक्चर विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, स्टूडेंट सेंट्रिक सिस्टम के विकास के लिए सराहनीय कार्य किये गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही