एकेटीयू: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया गया


लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे समारोह पूर्वक मनाया गया एवं संस्थान के 'परमार्थ' ग्रुप द्वारा मलिन बस्ती की अध्ययनरत बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

निदेशक प्रो कंसल ने बताया कि ड्राइंग, कवितापाठ, उद्बोधन आदि प्रतोयोगिताएँ आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के आवाहन में संस्थान के परमार्थ अध्ययन केंद्र में मलिन बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि परमार्थ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाने के लिए संचालित किया जाने वाला अध्ययन केंद्र है। इस अध्ययन केंद्र के माध्यम से 150 से अधिक बच्चों को प्रवेश आरटीई के माध्यम से विद्यालयों में करवाया जा चुका है।

प्रो कंसल ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 20 से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के विद्यार्थी अभय शर्मा, रिमझिम पांडेय, आलोक कुमार, हितेश, उन्नति, देवांश, अंजनी, पार्थ, अन्विशा, आदित्य, प्रतीक एवं अनन्या द्वारा किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही