एकेटीयू: आईईटी लखनऊ को एनपीटीईएल की रैंकिंग में डबल ए स्कोर मिला

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ ने एनपीटीईएल की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा और देश में 27 वाँ स्थान प्राप्त किया है। आईईटी लखनऊ को एनपीटीईएल की रैंकिंग में डबल ए स्कोर मिला है।

निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा एनपीटीईएल प्लेटफार्म पर विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस किए जा रहे हैं। साथ ही बेहतर ग्रेड भी प्राप्त किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियो के कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिए एनपीटीईएल पर उपलब्ध कोर्सेस को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह रैंकिंग संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा एनपीटीईएल कोर्सेस में प्रतिभाग कर अच्छी परफार्मेंस के आधार पर जारी की जाती है।

प्रो कंसल ने बताया कि हाल ही में संस्थान को यूजीसी से ऑटोनॉमी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही