राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का ऑनलाइन आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. संदीप तिवारी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से 'मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक' जैसे थीम से जागरूक किया। समारोह में समस्त प्रतिभागियों को CSA अध्यक्ष शिवेंदु मिश्रा ने वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण करायी। 

कार्यक्रम का संचालन डीन अकादमिक डॉ.प्रभुदत्त द्विवेदी व CSA टीम के देखरेख में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर संस्थान के समस्त संकाय छात्र छात्राएं व स्टाफ ने भी प्रतिभाग कर शपथ ग्रहण की।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही