एकेटीयूः राजकीय एवं घटक संस्थानों की प्रगति में बाधक कारकों को निस्तारित करने के लिए बैठक का आयोजन

 राजकीय एवं घटक संस्थानों के एमटेक एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए जल्द ही प्रारंभ की जाएगी छात्रवृत्ति योजना

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने राजकीय एवं घटक संस्थानों की प्रगति में बाधक कारकों को निस्तारित करने के लिए सभी राजकीय एवं घटक संस्थानों के निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर संवाद किया।  

कुलपति प्रो मिश्रा ने संस्थानों के निदेशकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जल्द ही राजकीय एवं घटक संस्थानों के एमटेक एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा जल्द ही राजकीय एवं घटक संस्थानों के लिए एक कॉमन ऑनलाइन प्लेटफोर्म विकसित किया जायेगा, इस प्लेटफार्म पर समस्त संस्थानों के उत्कृष्ट कार्यों की सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 

उन्होंने कहा उद्यमिता विकास पर जोर दिया जायेगा। उद्यमिता विकास के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने हेतु योजनाबद्ध ढंग से सभी संस्थानों में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एग्रो-इन्क्यूबेशन के लिए पहल की जाएगी।

राजकीय एवं घटक संस्थानों के विद्यार्थियों के सॉफ्ट स्किल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित किए जायेंगे। साथ ही विद्यार्थियों के ज्ञान उच्चीकरण के लिए उद्योग-संस्थान के आतंरिक संबंधो को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रगति के आकलन के लिये प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक निदेशक प्रो संदीप तिवारी, प्रो एस पी शुक्ला भौतिक रूप से एवं शेष निदेशक ऑनलाइन जुड़े रहंेगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही