भाषा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में ऑनलाइन मोड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अर्चना मिश्रा, इतिहास संकाय, कालीचरण पीजी कॉलेज रही जिन्होंने "उत्तर प्रदेश के इतिहास तथा चौरी-चौरा" पर उद्बोधन दिया। प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने चौरी-चौरा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रो एहतेशाम अहमद ने अपने वक्तव्य "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट की एक-एक ख़ासियत बताई और उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित सरकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के स्वयंसेवकों ने उत्तर प्रदेश दिवस पर भाषण तथा कविताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज शुक्ल ने किया तथा कार्यक्रम के अंत मे डॉ नलिनी मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. एहतेशाम अहमद विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, डॉ.नलिनी मिश्रा समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. नीरज शुक्ल, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा डॉ प्रवीण कुमार राय कुलानुशासक ने किया ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा भी ‘लखनऊ माई हेरिटेज माई सिग्नीफिकेन्स विषय पर पोस्टर एवं फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही