भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति ने समस्त संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विषय प्रभारियों के साथ आज बैठक की।  

बैठक में कुलपति ने सभी अधिष्ठाताओं से विभागों के पाठ्यक्रमों की स्थिति का जायज़ा लिया एवं उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने संकायों की समय-सारणी तैयार कर 31 जनवरी से अगले सेमेस्टर की कक्षाएँ आरंभ करें।

बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विश्विद्यालय की परीक्षाओं को 5 फ़रवरी से आरंभ किया जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इन परीक्षाओं का आयोजन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। 

बैठक में वित्त अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, उप परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशासक एवं मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग भी उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही