वरिष्ठ पत्रकार कमान खान के असामयिक निधान पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की गिनती देश के श्रेष्ठ पत्रकारों में होती है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की ओर से अध्यक्ष हेमन्त तिवारी एवं सचित शिव शरण सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक अवसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय कमाल खान की दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति व शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दीर्घकाल तक सेवा करने के पूर्व उन्होंने नवभारत टाइम्स, अमृत प्रभात और दैनिक जागरण जैसे समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं। एनडीटीवी में उनकी विशिष्ट शैली की रिपोर्टिंग और पैनी टिप्पणियों के लाखों लोग कायल थे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक/दुख प्रकट किया है। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। 


अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने भी टवीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है।


एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन पर कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने टवीट कर शोक व्यक्त किया है।

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन पर बीएसपी सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने टवीट कर शोक व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन का संदेश जानकर गहरा दुरूख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कमाल खान पत्रकारिता जगत एवं ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है वह दिवंगत आत्मा को चिर  शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दुरूख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने शोक संदेश कहा कि श्री खान एनडीटीवी में अपने बेबाक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे उनके असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शून्यता आई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे भाषा के जादूगर और जन पक्षधर वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन से दुःखी हैं। श्री चौधरी ने कहा कि एक ऊर्जावान और मुखर पत्रकार साथी का जाना अत्यधिक कष्टदायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दु रूख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही