आलमबाग बस टर्मिनल पर गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई गई


लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के साथ ही अमर नाथ सहाय ने समस्त कर्मचारियों को 'स्वच्छता ही सेवा' अभिायान के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन में अपना योगदान देने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर क्षेत्रिय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि गांधी जी के आदर्शो की दुहाई देने वाले लोग यदि दो कदम भी उनके आदर्शो पर चलते तो हमारा देश आज कहां से कहां पहुंच गया होता। लोग संविधान की शपथ खाकर कि संविधान की व्यवस्था को ही भूल जाते हैं। वे भूल जाते हैं कि संविधान ने ही उन्हे देश को कि चलाने का अवसर दिया है। 
गांधी ने केवल बाहरी स्वच्छता की बात नही कही थी, उन्होंने आंतरिक स्वच्छता की भी बात कही थी, और आंतरिक शुद्धता को ज्यादा महत्व दिया था। गांधी जी का प्रतीक झाड़ू नही है बल्कि सत्याग्रह और सत्यनिष्ठा है।



एआरएम चारगबाग डिपो, अमर नाथ सहाय, आलमबाग एआरएम डी.के.गर्ग, आलमबाग प्रबन्धन एआरएम मतीन अहमद, मधु श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अरविंद तिवारी, राधा प्रधान, शारदा प्रसाद शुक्ला, गुरमीत सिंह, भालचंद पाठक, रविकांत शर्मा, मो.रियाज, आदि तमाम कर्मचारी मैजूद रहे। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही