विधान मण्डल के विशेष सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सत्र का बहिष्कार करते हुए चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना दिया व नारे बाजी की


लखनऊ। 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती ऐतिहासिक बनाने के लिए 36 घंटे अनवरत चलने वाले विधान मण्डल दल सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के सदयों ने विशेष सत्र का विरोध करते हुए विधान सभा के बाहर चैधरी चरण सिंह की  मूर्ति के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी की और सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। 



धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ये सत्र चलाकर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालना चाहती है। और उन्होने बापू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारे लगाए। धरने में नेता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, रामसुन्दर दास निषाद, सुनील सिंह यादव 'साजन' राजेश यादव आदि सभी नेता मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही