चारबाग बस स्टेशन पर सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन


लखनऊ। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने चार बाग बस स्टेशन पर चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाया। 
यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चालक व परिचालक दोनों सफर में एक दूसरे के साथी होते हैं। रात में गाड़ी चलाते समय भोर में 2 बजे से 5 बजे के बीच नींद आने की सम्भावना ज्यादा होती है इसलिए इस समय पर परिचालक को चालक से बातचीत कराना चाहिए ताकि चालक को नींद न आने पाये। क्षेत्रीय मंत्री सुबाष कुमार वर्मा द्वारा रात में गाड़ी चलाते समय नींद न आये इसके टिप्स बताए। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद, शिवकुमार, सुधीर बाबा, गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, अक्षय श्रीवास्तव सत्य प्रकास सोनकर रियाज अहमद के साथ साथ सैकड़ों चालक एवं परिचाल उपस्थित रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही