27 हजार छात्र छात्राओं ने एक साथ पुस्तक पाठन किया


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पढ़े लखनऊ बढ़े लखनऊ के आवाहन में मंगलवार को विवि के लखनऊ स्थित सम्बद्ध संस्थानों के 27 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने एक साथ पुस्तक पाठन किया। पढ़े लखनऊ बढ़े लखनऊ को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने विभिन्न अधिकारियों की निरीक्षण टीम बनाई थी जिसने विवि के सम्बद्ध संस्थानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विवि के सम्बद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राएं महात्मा गाँधी एवं स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित साहित्य का पाठन किया।
विवि के छात्र छात्राएं इस अनोखी मुहिम में प्रतिभाग कर उत्साहित दिखे। विवि के कुलपति प्रो पाठक ने कहा है कि पढ़े लखनऊ और बढ़े लखनऊ को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने 45 मिनट तक पुस्तक पाठन किया।  उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी पहल है जो युवाओं की पुस्तकों के प्रति अभिरुचि को जागृत करने के सफल प्रयास साबित हो सकती है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही