दुनिया में सबसे कम कारपोरेट टैक्स भारत मेंः प्रकाश जावड़ेकर 


लखनऊ। केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत की आर्थिक स्थिति पहले से ही अच्छी है,इसे और मजबूत बनाने तथा नया निवेश लाने के लिए इस सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। आज दुनिया का सबसे कम कारपोरेट टैक्स भारत में हैं। इससे पहले 2014 में भारत सबसे ज्यादा कर वाला देश माना जाता था, लेकिन आज भारत सबसे कम कर वाला देश हो गया है। इससे भारत में निवेश बढेगा, मेक इन इंडिया बढेगा, नए उद्दोग लगेंगे और अधिक रोजगार आएगा।
स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न बैंको के सहयोग से आयोजित ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम में श्री जावड़ेकर ने कहा कि बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था लेकिन गरीबों की पहुंच बैंको तक नहीं हो पाई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बैंको तक गरीबों की पहुंच बनीं। बैंको ने घर घर जाकर जन-धन खाते खोले, राष्ट्रीयकरण के बाद 45 वर्षों में इतने खाते बैंको में नहीं खोले गए उससे ज्यादा जन-धन खाते खोले गए। जब जीरो बैलेंस पर खाते खोले गये तो लोगों ने सवाल खड़े किए लेकिन आज इन्ही जीरों बैलेंस वाले खातों में सवा लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा बचत जमा हुई है उन्होंने कहा कि बचत से बैंक चलता है, बैंक इसी बचत से कर्ज देगा।



केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार, स्टैंड अप इंडिया और मुद्रा योजना जैसे कार्यक्रमों के जरिए जरुरतमंद लोगो को कर्ज सुविधा मुहैया करा रही है। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना में 20 करोड़ लोगो को फायदा मिला है ,इनमें से 5 करोड़ से भी ज्यादा अनुसुचित जाति ,जनजाति के और 8 करोड़ से ज्यादा महिलाए है।
लाभार्थियों को कड़ी मेहनत करने का संदेश देते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि समय से कर्ज वापसी भी जरुरी है। समय से कर्ज वापसी से विकास का रास्ता खुलता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को भी बैंको से कर्ज दिया जा रहा है। अब एसे समूहों को पांच लाख रुपए तक के ओवर ड्राफ्ट की भी सुविधा बैंको ने दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बैंक खुद लोगों के दरवाजे पर जाकर उन्हें सुविधायें मुहैया करा रहे है। श्री जावड़ेकर इस मौके पर स्टैंड अप इंडिया और मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को कर्ज भी बांटें। उन्होंने स्टेट बैंक परिसर में पौधारोपण किया।



स्टेट बैंक की अगुवाई मे विभिन्न सरकारी तथा निजी क्षेत्र के बैंको की ओर से ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत स्टाल लगाकर लोगों के सरकार की वित्तीय समावेशन संबधी योजनाओं की विशेष रुप से जानकारी दी जा रही है ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 1523 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें से 906 पर कार्यवाही करते हुए  विभिन्न बैंको दाव्रा 72 करोड़ 31 लाख रुपये के कर्ज दिए गए।



इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में जो कमी की है, उससे कर्ज सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों को निर्देश दिया है कि इसका सीधा फायदा जनता को मिलें और बैंक हर कीमत पर इसका सभी उपभोक्ताओं को हर स्तर पर लाभ दें। जावड़ेकर ने कहा कि छोटे बैंक का बड़े बैंक में विलय दोनों को काफी मजबूत करेगा। इससे बैंक का क्रेडिट मॉनिटरिंग भी अच्छी होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही