दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के 17वें दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए 9 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुलपति ने विवि के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए निर्माण एवं मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, उप परीक्षा नियंत्रक आशुतोष द्विवेदी, व्यवस्था अधिकारी प्रवीन कुमार, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, सहायक स्टोरकीपर इंचार्ज राजीव मिश्रा, आशुलिपिक जया प्रसाद, रविकांत दुबे, गौरव त्यागी, सहायक कुलसचिव आयुष श्रीवास्तव को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि कुलपति के कुशल नेतृत्व में विवि दिन प्रतिदिन सकारात्मक प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रो पाठक के नेतृत्व का परिणाम है कि विवि हर एक चुनौती का सफलता पूर्वक समाधान कर पाने में सक्षम हुआ है। उन्होंने विवि के समस्त कर्मचारियों द्वारा दीक्षांत समारोह में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने परीक्षा विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह में किये गये कार्य की भी सराहना की। 
कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि कोई भी विवि तभी बड़ा बनता है जब उस विवि के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना शत प्रतिशत योगदान प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष है कि विवि के पास शत प्रतिशत सकारात्मक योगदान प्रदान करने वाले अधिकारी और कर्मचारी हैं। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही