फिट इंडिया मूवमेंट में की भागीदारी 


दो हजार से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की, यह आयोजन स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी था



नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 150 वी जन्मशती पर हुई प्लागिंग एक्टिविटी को खेल एवं युवा कल्याण मामलों के राज्य मंत्री किरेण रिजूजू ने हरी झंडी दिखाई। इंदिरा गांधी स्टेटियम नई दिल्ली से शुरू हुए इस कार्यक्रम में करीब दो हजार से अधिक लोगां ने सहभागिता की। अभिनेत्री एवं सर्व योग स्टूडियो तथा डिवा योगा की को-फाउंडर मलाईका अरोड़ा, फिल्ममेकर एश्वर्य धनुष, गायिका शिबानी काश्यप, नृत्यांगना उमा शर्मा एवं कवि अशोक चक्रधर आयोजन में शामिल हुए।
जानकारी देते हुए एचसीएफआई एवं सीएमएएओ के अध्यक्ष पद्म डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बनकर हम अत्यंत खुश हैं। इस पहल में आईएमए के माध्यम से देशभर के तीन लाख डॉक्टर्स ने इस पहल में हिस्सेदारी की है। प्रदूषण, क्लाईमेंट चेंज, प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग आदि चिंताओं को लेकर आज अधिक जागरूकता एवं पहल की आवश्यकता है। इन गतिविधियों से हम ना सिर्फ स्वच्छ प्लेनेट और स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान दे रहे हैं, बल्कि हमारे लिए भी बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर रहे हैं। सिद्धांत यह है कि यदि आप बिना किसी लक्षण के दो किलोमीटर दोड़ सकते हैं तो आपका हृदय स्वस्थ है। प्लॉगिंग कचरा उठाने के साथ जॉगिंग का संयोजन है, इसकी शुरूआत प्लास्टिक उपयोग को लेकर चिंताओं के बाद 2016 में स्वीडन में एक संगठित क्रियाकलाप के रूप में हुई थी और वर्ष 2018 में यह अन्य देशों में पहुंचा।



आईएमए के राष्ट्रीय सचिव आरवी अशोकन ने बताया कि आईएमए प्रत्येक उस कार्यक्रम का हिस्सा बनता है, जो देश के लोगों एवं र्प्यावरण की बेहतरी के लिए आयोजित होते हैं। फिड इंडिया मूवमेंट एवं प्लॉगिंग एक्टिविटी इसी दिशा में उठाए गए कदम है, इनसे हम लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में सकारात्मक बदलावों की उम्मीद रखते हैं।
डीएमए के अध्यक्ष डॉ गिरिश त्यागी ने कहा कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और इसकी 13 शाखाओं को प्रधानमंत्री के विजन फिट और स्वस्थ भारत से जुड़कर गौरव का अनुभव हो रहा है। इस प्रकार की पहल से लोगों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कार्य करने में लंबा सफर तय होगा, साथ ही इससे स्वच्छ भारत अभियान के प्रति सकारात्मक परिणामों को भी मदद मिलेगी। अक्टूबर से भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को इस पहल से जोड़ने के लिए जागरूक करने के पीछे लक्ष्य यह है कि निकट भविष्य में भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके। प्लॉगिंग एक्टिविटी आगामी 18 से 20 अक्टुबर तक आयोजित होने वाले परफेक्ट हेल्थ मेला में भी जारी रहेगी।   
इस कार्यक्रम में हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई), कन्फेडेरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ एशिया और ओसीनिया(सीएमएएओ), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), पद्म अवार्डी डॉक्टर्स फोरम एवं दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने हाल ही में भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट में हिस्सेदारी की। संस्था ने भारत सरकार द्वारा आयोजित दो किलोमीटर की प्लगिंग आयोजन में सहभागिता की, यह आयोजन खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा आयोजित किया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही