भाषा विश्वविद्यालय में बीटेक, परास्नातक के क्लासेज आफलाइन एवं अन्य स्नातक स्तर के क्लासेज आनलाइन चलेंगी

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कक्षाओं के उचित संचालन के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश तय किया गया। 

बैठक में बीटेक, परास्नातक एवं पीएचडी की कक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से ही संचालित करने का निर्णय लिया गया जबकि अन्य सभी स्नातक स्तर की कक्षाओं का ऑनलाइन मोड में संचालन करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में एक समिति का भी गठन किया गया जो लखनऊ के अन्य विश्वविद्यालयों से विचार-विमर्श कर कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुकूल कक्षाओं के संचालन की रूपरेखा तैयार करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ली गई सभी कक्षाओं का विवरण प्रतिदिन कुलपति कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।

प्रो पाठक ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी एवं विश्वविद्यालय में पुन कोविड-19 जांच करवाने हेतु शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शोध एवं विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्ट एवं सेमिनार इत्यादि के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही