ऐकेटीयू: आफलाइन, आनलाइन या मिक्स मोड में लगेंगी कक्षाएं

लखनऊ (ना.स.)।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आज कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत विवि के सम्बद्ध संस्थानों में ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड या मिक्स्ड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किया है।

साथ ही संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वह स्वविवेकानुसार थ्योरी एवं प्रयोगात्मक कक्षाएं भौतिक या ऑनलाइन में संचालित करें। यदि संस्थानों द्वारा भौतिक कक्षाओं के संचालन किया जाए तो शासन द्वारा समय समय पर निर्गत कोविड-19 एसओपी और गाइड-लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी जारी किया गया है।


इसके अतिरिक्त छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए मेरिट के आधार पर एक कक्ष में एक विद्यार्थी को ही रखने की व्यवस्था किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही