एकेटीयूः प्रो एचके पालीवाल एवं प्रो मनीष गौड़ को दी गयी विदाई

लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित एक औपचारिक विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल एवं सीएएस लखनऊ के निदेशक प्रो मनीष गौड़ का निदेशक पद पर कार्यकाल पूर्ण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि दोनों संस्थानों के निदेशकों द्वारा उकृष्ट कार्य किया गया है। इसी का परिणाम रहा कि विवि द्वारा कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए विविध उपकरण विकसित करने का कार्य किया गया। समारोह में आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने कहा कि कुलपति प्रो पाठक के नेतृत्व में निदेशक पद पर कार्य करने का अनुभव सुखद रहा। उनके निर्देशन में संस्थान नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।  

सीएएस लखनऊ के निदेशक प्रो मनीष गौड़ ने कहा कि सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की स्थापना जिस अवधारणा के साथ की गयी थी, संस्थान उसी के अनुकूल कार्य कर रहा है और संस्थान द्वारा पिछले तीन वर्षों में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित की गयी है। समारोह में परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, डीन फैकल्टी प्रो जेबी श्रीवास्तव, एफओए की डीन प्रो वंदना सहगल, विवि के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

निदेशक के पद पर इन लोगों का हुआ चयन  

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के निदेशक पद पर प्रो. विनीत कंसल का चयन किया गया है। प्रो विनीत कंसल आईईटी लखनऊ में कंप्यूटर साइंस विभाग में आचार्य हैं। साथ ही विवि के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में निदेशक पद पर प्रो.एम.के. दत्ता का चयन हुआ है। प्रो दत्ता सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में कंप्यूटर साइंस विभाग में आचार्य हैं। साथ ही साथ प्रो. दत्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए भी जाने जाते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही