भाषा विश्वविद्यालय में टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन 57 लोगों ने लगवाया टीका

 

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में चल रहे कोविड टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जागरूकता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया।

इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने टीकाकरण संबंधित स्लोगन तैयार कर ऑनलाइन माध्यम द्वारा उन्हें प्रचारित किया।


एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में गांव लोखरिया एवं अल्लू नगर का भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी। कोविड से बचाव की हिदायत देने के साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों को मास्क वितरण कर संक्रमण से बचने के लिए मास्क का महत्व भी समझाया।


कोविड टीकाकरण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल पर केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार का वीडियो तैयार कर अपलोड किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 57 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। इन प्रचार प्रसार माध्यमों से आज टीकाकरण से संबंधित जानकारी लगभग 1500 लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंचाई गई।

इस अभियान को सफल बनाने एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों स्वास्थ्य हित में विश्वविद्यालय परिसर में कोविड जांच केंद्र भी जल्द ही लगाया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही