रोवर-रेंजर समागम सत्र का शुभारंभ

 

देवरिया (ना.स.)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में अंतर महाविद्यालय रोवर-रेंजर समागम सत्र 2020-21 का शुभारंभ हुआ जिसमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों के रोवर-रेंजर्स ने प्रतिभाग किया सर्वप्रथम टीपी सिंह, सहायक प्रादेशिक आयुक्त गोरखपुर मंडल एवं डॉ मिथिलेश सिंह, जिला मुख्यायुक्त ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्काउट प्रार्थना और झंडारोहण के बाद अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ समागम का उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम में डीओसी जेपी सैनी ने स्कोर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि को स्काउट गाइड परिवार में शामिल किया। सह-आयोजन सचिव डॉ अभिनव सिंह ने बैच लगाकर और डॉ कृष्ण कुमार ओझा एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बुके देकर अपर जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया। आयोजन सचिव डॉ भावना सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य नियंता डॉ पीएन सिंह एवं जिला कमिश्नर आयुक्त माधव सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। 

अपर जिलाधिकारी ने विपरीत परिस्थितियों और कोरोना काल में भी रोवर-रेंजर के कार्य करने की सराहना की और कहा कि आज फिर उसी तरह के समाज सेवा की आवश्यकता है क्योंकि महामारी फिर विकट परिस्थितियां पैदा कर रही है। रोवर्स-रेंजर्स दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने दूरभाष के माध्यम से आए हुए सभी प्रतिभागियों ट्रेनर्स, लीडर्स, प्राचार्य और मुख्य अतिथियों को समागम के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रुद्रपुर रामजी सहाय पीजी कॉलेज से डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर संध्या उपाध्याय, डॉ सतीश चंद्र गोंड, डॉ गिरीश चंद्र तिवारी, प्रद्योत सिंह, नीलेश उपाध्याय, दरोगा द्विवेदी, रमेश सिंह पूर्व प्रादेशिक आयुक्त सचिव सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही