प्रो विनय कुमार पाठक छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति


लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर का पूर्ण कालिक कुलपति नियुक्त किया है। प्रो पाठक को 26 वर्षों का अध्यापन का अनुभव है। साथ ही साथ प्रो पाठक अब तक 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यभार संभाल चुके हैं। 

कुलपति के रूप में यह उनका सातवाँ विश्वविद्यालय होगा। इससे पूर्व प्रोफेसर पाठक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का (अतिरिक्त प्रभार), हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर का (अतिरिक्त प्रभार), डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ (अतिरिक्त प्रभार) के कुलपति रह चुके हैं। 

प्रो पाठक ने अपनी नेतृत्व क्षमता से कुलपति रहते हुए छह विश्वविद्यालयों में शोध, नवाचार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करने के सफल प्रयास किया है। प्रो पाठक के नेतृत्व क्षमता का परिणाम रहा है कि एकेटीयू कोविड –19 महामारी के नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग टूल और तकनीक विकसित करने में सफल रहा है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही