’मेरी माटी मेरा देश’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। ख्व़ाजा मुईनुद्दीन चिष्ती भाषा विष्वविद्यालय लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश’ विषय से सम्बंधित विषयों पर इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 34 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक समिति के सदस्यों डॉ रुचिता सुजाए चौधरी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं डॉ श्वेता अग्रवाल शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा लिया गया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रिया सिंह बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पिंकी बीए तृतीय सेमेस्टर इतिहास, तृतीय स्थान रत्नेश व पूर्णिमा यादव बीएड चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो चंदना डे संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूनम चौधरी, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, सह-समन्वयक डॉ लक्ष्मण सिंह इतिहास विभाग, डॉ राजकुमार सिंह इतिहास विभाग, डॉ राजकुमार सिंह इतिहास विभाग, डॉ मनीष कुमार, रुपा श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही