उतर प्रदेश के हर जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत होगा कार्यक्रम

‘मेरी माटी मेरा देश‘ एवं ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान तथा ‘मिट्टी को नमन वीरों का वंदन‘ अभियान को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजन की तैयारी की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय

 लखनऊ। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक  श्रीकांत पांडेय ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 836 विकास खंडों तथा 57705 ग्राम पंचायतों में एक साथ मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा तथा मिट्टी को नमन वीरों का वंदन अभियान को चलाया जाएगा। इस हेतु केंद्र, राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है । 

इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत 9 अगस्त को ग्राम पंचायत के निर्धारित स्थल पर शिलापट्ट की स्थापना, अमृत वाटिका का निर्माण तथा उसमें 75 पौधों का रोपण, अमृत कलश में ग्राम पंचायत से संग्रहीत की गयी मिट्टी, तथा प्रधानमंत्री के पंच प्राण का संकल्प प्रमुख है। ग्राम पंचायत स्तर पर यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।  16 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा अमृत कलश संगृहीत मिट्टी को ब्लॉक मुख्यालय तक ले जाया जाएगा तथा ब्लॉक कैंपस में 75 पौधों का रोपण किया जाएगा। 21 अगस्त से 23 अगस्त तक यह अमृत कलश ब्लॉक मुख्यालय से जनपद मुख्यालय पर पहुंचेगा तथा 23 से 25 अगस्त के मध्य अमृत कलश को राज्य में होने वाले मुख्य कार्यक्रम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में पहुंचाया जाएगा। जहां आजादी के अमृत महोत्सव की याद में 75 पौधों का रोपण होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात 26 से 28 अगस्त में अमृत कलश को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में पहुंचाया जाएगा और 29 से 30 अगस्त में कर्तव्य पथ नई दिल्ली में  गणमान्य लोगों जनप्रतिनिधियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का भब्य समापन होगा। 

राज्य निदेशक ने नेहरू युवा केंद्र के सभी जिला युवा अधिकारी से अपील की है कि वे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक इस महत्वपूर्ण अभियान में केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, युवा मंडल के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवक संगठनों के साथ मिलकर केंद्र एवं राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान के भागीदार बने, और कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला पट लोकार्पण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण, राष्ट्रभक्ति मय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रार्थना सभा का आयोजन, शहीद स्मारक स्थल पर स्वच्छता अभियान, पंच प्रण संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही