विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे के बीच कल तक के लिए स्थगित

  • टमाटर की माला पहनकर पहुंचे सपा और रालोद के विधायक
  • मणिपुर पर चर्चा के कराने के लिए सदन में नारेबाजी

नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और रालोद के विधायक महंगाई और मणिपुर पर निंदा प्रस्ताव लाए जाने की मांग को लेकर वेल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन में हंगामे बाद स्पीकर सतीश महाना ने 30 मिनट के लिए कार्रवाई रोक दी।

स्पीकर सतीश महाना के पटल पर आते ही सदन के अंदर हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष मणिपुर और हरियाणा की हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग विपक्षी दलों ने रखी। 17 मिनट पर विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे राज्यों का मामला होने पर चर्चा नहीं किए जाने के नियम बताते हुए निधन शोक प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया। सदन में एक दर्जन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। और तीन वर्तमान सदस्यों को उनके जन्मदिन के मौके पर संपूर्ण सदन ने उन्हें बधाई दी।

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव पास करने का अनुरोध किया विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह यह घटना हमारे प्रदेश के बाहर की है इसलिए उसकी चर्चा इस सदन में नहीं हो सकती। इस पर सपा सदस्यों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार कहने के बाद भी सदस्य अपने आसन पर नहीं गए शोर शराबे और हंगामे के बीच में ही सदस्यों के सारे प्रश्न उत्तरित मान लिए गए। इसके पूर्व आज सदन में एक दर्जन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही विधानसभा में तीन वर्तमान सदस्यों को उनके जन्मदिन के मौके पर संपूर्ण सदन ने उन्हें बधाई दी। हंगामे के बीच सारे अध्यादेश पटल पर रखे गए और याचिकाएं स्वीकार की गई।

इसके पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र में भाग लेने के लिए सपा और रालोद के विधायक गले में टमाटर की माला पहनकर साइकिल पर विधानसभा पहुंचे। सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां उनके हाथ में थीं। भदोही के विधायक जाहिद बेग साइकिल पर टमाटर की माला लटका कर विधानसभा पहुंचे। विपक्षी सदस्य विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर सपा विधायक डीजल-पेट्रोल महंगा होने, ओबीसी- एससी-एसटी आरक्षण, महिला अपराध के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही