भाषा विश्वविद्यालय को मिली BA-LLB और LLB की मंजूरी

  • प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित                                 

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को पांच वर्षीय BA-LLB और तीन LLB के संचालन की अनुमति, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान कर दी गई है। कुलपति प्रो एनबी सिंह ने इस अवसर पर पूरे विश्विद्यालय परिवार के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। लीगल स्टडीज के संकाय अध्यक्ष प्रो मसूद आलम ने बताया कि निरंतर कई वर्षों से BA-LLB और LLB की मांग प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी जो कि कुलपति प्रो एनबी सिंह के प्रयास से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। 

प्रो. आलम ने बताया कि BA-LLB पांच वर्षीय कोर्स और LLB तीन वर्षीय कोर्स भाषा विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे हैं। आज से ही इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल पर जा के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं l BA-LLB के लिए किसी भी विषय में इंटर मीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिएl जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42% व अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 40% का पात्रता मानदंड रखा गया है। वहीं LLB के लिए किसी भी विषय से स्नातक जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42% व अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 40% अंकों का पात्रता मानदंड अवश्यक है। 

प्रवेश समन्वयक, प्रो. सैय्यद हैदर अली ने बताया कि अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए कहा कि प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है। दोनों पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।  

पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय में स्थापित एडमिशन सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं विस्तृत जानकारी हेतु विश्विद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac पर भी लॉगिन किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही