प्रयागराज के छात्र छात्राओं के एक दल देखी विधानसभा की कार्यवाही

  • छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पूरी विधानसभा का भ्रमण भी किया

लखनऊ। प्रयागराज से आए स्कूली छात्र छात्राओं के एक दल ने आज विधानसभा की कार्यवाही देखने के साथ ही पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद इन छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से बातचीत की। इस दौरान विधानसभा कार्यवाही के संचालन और इससे जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में सवाल किए। 

टैगोर पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) के 19 सदस्यीय दल ने कहा कि इस दौरे से उन्हें बहुत कुछ जानने और समझने का मौका मिला है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि छात्र छात्राएं अपने शहर में जाकर यूपी विधानसभा के बारे में लोगों को बताए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायिका की बड़ी भूमिका होती है।

संविधान के तीन स्तम्भ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका है जिसमें विधायिका का एक महत्वपूर्ण स्थान है। विधानसभा में विधेयक पारित किए जाते हैं। जिसके अंतर्गत कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के विकास के काम किए जाते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब मेें श्री महाना ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात कहने का अधिकार होता है। लेकिन कोई भी सदस्य बिना विधानसभा की नियमावली के तहत ही सदन में अपनी बात रह सकता है।

छात्राओं ने विधान सभा की कार्यवाही को देखने के बाद जब विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की तो सभामंडप, एवं नवीनीकृत गैलरी आदि को देखकर इसकी सराहना की। और उन सभी छात्राओं कहा कि यहां आना हम सबके लिए एक दिवा स्वपन जैसा रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही