भगवान शिव को जल चढ़ाने से मिलती है अकाल मृत्यु से मुक्ति : आचार्य अजय शुक्ल

आचार्य अजय शुक्ल

सलेमपुर, देवरिया। नगर के नदावर घाट रोड पर आयोजित शिवमहापुराण की कथा सुनाते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने सोमवार को कहा कि नित्य भगवान शिव को जलाभिषेक करने से मनुष्य की कभी भी अकाल मृत्यु नही होती है, इससे सुख समृद्धि, धन दौलत का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बाबा भोलेनाथ मात्र भक्त के निश्छल प्रेम से ही प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार को जलाभिषेक करने से व्यक्ति सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पा जाता है। सावन का पवित्र मास इनको सबसे अधिक प्रिय होता है, इसमें भी सोमवार का दिन इस दिन को जो भक्त व्रत रख कर जल अर्पित करता है तो वह जीवन के भवसागर से पार हो जाता है।

आचार्य जी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शिवमहापुराण में सात संहिताएं होती है, जिसका सातो दिन अध्ययन करना चाहिए।वेदव्यास जी द्वारा रचित यह पुराण भगवान महादेव के विभिन्न रूपों का वर्णन करने वाला है। यह ग्रन्थ शिव जी के रहस्यों को उजागर करने वाला है। मात्र ओम नमः शिवाय के जाप से ही मुक्ति मिलती है।कथा के दौरान कमलावती देवी,आशुतोष मणि त्रिपाठी, सत्यम पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही