BALLB और LLB में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका

लखनऊ। ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कल से बीएएलएलबी और एलएलबी की रिक्त सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन प्रारंभ होने जा रहा है। वह सभी प्रवेशार्थी जो प्रवेश के लिए अर्ह हैं एवं भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, एडमिशन डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय के विधि संकाय में संचालित बीएएलएलबी और एलएलबी के प्रथम चरण में काउंसलिंग के बाद भी कुछ सीटें खाली रह गईं हैं। इन्हें भरने के लिए संस्थान ने एक और मौका दिया है। मौका देते हुए अभ्यर्थियों के लिए कल से एडमिशन शुरू किया जा रहा है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर सैय्यद हैदर अली ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए कल से स्पाट काउंसिलिंग आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों को साथ लेकर आना होगा। प्रवेश समन्वयक प्रो सयद हैदर अली ने यह भी बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए, डायरेक्ट एडमिशन हेतु काउंसलिंग के लिए विश्विद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए kmclu.ac.in पर भी संपर्क किया जा सकता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही